Wang Da Naap (Feat. Sonam Bajwa)
Ammy Virk
2:39चेहरा भी तेरा पढ़ लिया नज़रों में तुझको भर लिया वे अब मांगू, अब मांगू मैं और क्या? गहरा सा तूने रंग दिया हर ख्वाब पूरा कर दिया वे अब मांगू, अब मांगू मैं और क्या? इतने हसीन ये पल हैं इनकी नज़रें मैं उतारूँ कुछ और काम क्यूँ करूँ तुझको ही निहारूँ मैं तो वरगा ऐ रब्ब वरगा ऐ चेहरा तेरा चेहरा लगदा ऐ चाँद भी फीका फीका रे यहाँ वरगा ऐ रब्ब वरगा ऐ चेहरा तेरा चेहरा लगदा ऐ चाँद भी फीका फीका रे यहाँ तुझ ही से बेचैनियाँ सुकून भी अब जान ले ये तू भी जाना, हर ज़िंदगी में मुझको होना तेरा मैं ऐसा जैसे ख़मियाँ तू खूबी हूं जानता बख़ूबी जाना, तेरी वजह से ही है होना मेरा इतने हसीन ये पल हैं इनकी नज़रें मैं उतारूँ कुछ और काम क्यूँ करूँ तुझको ही निहारूँ मैं तो वरगा ऐ रब्ब वरगा ऐ चेहरा तेरा चेहरा लगदा ऐ चाँद भी फीका फीका रे यहाँ वरगा ऐ रब्ब वरगा ऐ चेहरा तेरा चेहरा लगदा ऐ चाँद भी फीका फीका रे यहाँ हो हो ओ ओ