Tum Mere Ho (From "Hate Story Iv")

Tum Mere Ho (From "Hate Story Iv")

Jubin Nautiyal

Длительность: 4:53
Год: 2018
Скачать MP3

Текст песни

हो हो हो हो हम्म

एकदिन अकेले थे हम तुम
तुम मुझमें मैं तुम में गुम
एकदिन अकेले थे हम तुम
तुम मुझमें मैं तुम में गुम
मेरे कानो में आहिस्ता से
उस रोज़ कहा था जो तुमने
किसी और से ना वो केहना
तुम मेरे हो मेरे रेहना
तुम मेरे हो मेरे रेहना
तुम साथ मेरा हरदम देना
तुम मेरे हो मेरे रेहना

ओ ओ हो ओ ओ हो वो ओ हो वो ओ हो
ओ ओ हो ओ ओ हो वो ओ हो वो ओ हो

दोनों जहाँ में है एक जगेह
जो मुझे बड़ी मेहफूज़ लगे
दोनों जहाँ में है एक जगेह
जो मुझे बड़ी मेहफूज़ लगे
तेरी बाहें ये बाहें ये तेरी
बस इतनी सी दुनिया है मेरी
बाँहों में घेरे रेहना
तुम मेरे हो मेरे रेहना
तुम मेरे हो मेरे रेहना
तुम साथ मेरा हरदम देना
तुम मेरे हो मेरे रेहना

ओ ओ हो ओ ओ हो वो ओ हो ओ ओ हो ओ ओ हो वो ओ हो
तुम ना होते तो दर्द ये दिल का
हद से बढ़ जाता
इश्क ना करता तुमपे ना मरता
तो मैं मर जाता
मेरे अन्दर मुझसे ज्यादा तुम
चलो आज करो ये वादा तुम
अलविदा अलविदा कभी ना केहना

तुम मेरे हो मेरे रेहना
तुम मेरे हो मेरे रेहना
तुम साथ मेरा हरदम देना
तुम मेरे हो मेरे रेहना
वो ओ हो वो ओ हो वो ओ हो
वो ओ हो वो ओ हो वो ओ हो