Khali Khali Dil (From "Tera Intezaar")

Khali Khali Dil (From "Tera Intezaar")

Armaan Malik

Длительность: 4:41
Год: 2017
Скачать MP3

Текст песни

तुझ में रहूँ मैं इजाज़त दे
जीने की मुझ को आदत दे
तुझ में रहूँ मैं इजाज़त दे
जीने की मुझ को आदत दे

मेरे इश्क़ को तू रखना खुद में हिफ़ाज़त से
ख़ाली ख़ाली दिल को भर देंगे मोहब्बत से
ख़ाली ख़ाली दिल को भर देंगे मोहब्बत से
ख़ाली ख़ाली दिल को भर देंगे मोहब्बत से
ख़ाली ख़ाली दिल को भर देंगे मोहब्बत से

होते ही शाम तेरी गलियों में आना जाना

उ उ होते ही शाम तेरी गलियों में आना जाना
ऐसे ही चलता रहे तेरा मेरा मिलना मिलाना
अब तक रहे अकेले हम इस ज़माने में
कितने मौसम लगे एक तुम को पाने में
मदहोश मुझे ना कर देना होंठों की राहत से
ख़ाली ख़ाली दिल को भर देंगे मोहब्बत से
ख़ाली ख़ाली दिल को भर देंगे मोहब्बत से
ख़ाली ख़ाली दिल को भर देंगे मोहब्बत से
ख़ाली ख़ाली दिल को भर देंगे मोहब्बत से

बेमौसम बारिशों में तेरे संग ही भीगना है
हां हम हम
हु उ उ बेमौसम बारिशों में तेरे संग ही भीगना है
जितनी भी साँसें मेरी सब तेरे संग जीना है
आवारगी को मेरी तुमने दी जगह
जीने लगी हूँ मैं जो तुम ही तो हो वजह
तुम को पाया है दुनिया में मैंने इबादत से
ख़ाली ख़ाली दिल को भर देंगे मोहब्बत से
ख़ाली ख़ाली दिल को भर देंगे मोहब्बत से
ख़ाली ख़ाली दिल को भर देंगे मोहब्बत से
ख़ाली ख़ाली दिल को भर देंगे मोहब्बत से