Jaavedaan Hai

Jaavedaan Hai

K.K. | Suzanne D'Mello

Альбом: 1920 - Evil Returns
Длительность: 5:47
Год: 2012
Скачать MP3

Текст песни

होहो हूह्ह हूँ
वोह वह वह होह होऊ
होहो हूह्ह हूँ
वोह वह वह होह होऊ

करता हूँ तुझमे दिन गुजार मैं
करता हूँ तुझमे शब् बशर
करता हूँ तुझमे ही सहर में
जीता हूँ तुझको देखकर
दिल तेरे बिन ठहरा सा है
तू धड़कनों का है सफर
काँटों भरा हर रास्ता
फूलों की है तू रह-गुज़र

जावेदान है इश्क तुझसे
जावेदान है जानो दिल के
दरमियान हैं दरमियान तू हाँ (दरमियान तू हाँ)
जावेदान है इश्क तुझसे
जावेदान है तुझमें ही दिल
उड़ रहा है आस्मां तू हाँ

होहो हूह्ह हूँ
वोह वह वह होह होऊ
होहो हूह्ह हूँ
वोह वह वह होह होऊ

साथ तेरा जब से है मुझको मिला
वक़्त की शाखों पे है हरपल खिला
ज़िन्दगी से अब नहीं कोई गिला
जीतना है तो उतना हूँ मैं
ना कुछ ज़्यादा ना हूँ कम
तुझसे शुरू होता हूँ मैं
होता हूँ तुझपे ही खत्म

जावेदान है इश्क तुझसे
जावेदान है जानो दिल के
दरमियान हैं दरमियान तू हाँ (दरमियान तू हाँ)
जावेदान है इश्क तुझसे
जावेदान है तुझमें ही दिल
उड़ रहा है आस्मां तू हाँ

मैंने तुझको इस तरह से है जिया
आँधियों में जैसे जलता है दिया
इश्क़ से हर फासले को तय किया
जो थे जुदा हमसे खफा
लम्हे वह सारे कट गए
तुम मिल गए बनके सुबह
जो थे अन्धेरे हट गए

जावेदान है इश्क तुझसे
जावेदान है जानो दिल के
दरमियान हैं दरमियान तू हाँ (दरमियान तू हाँ)
जावेदान है इश्क तुझसे
जावेदान है तुझमें ही दिल
उड़ रहा है आस्मां तू हाँ

दरमियान तू हाँ
आस्मां तू हाँ