Jiska Mujhe Intezaar

Jiska Mujhe Intezaar

K.K., Suzanne, Sajid-Wajid, And Shabbir Ahmed

Длительность: 5:28
Год: 2005
Скачать MP3

Текст песни

जिसका मुझे इंतज़ार है
कैसा सनम यह प्यार हैं
साँसों में एक तूफ़ान उठे
जोश जुनून सवार हैं
मेरी जनेजा ओह जनेजा
तेरी यादें मुझको सताए
हाय हाय  नींद न आये

जिसका मुझे इंतज़ार है
कैसा सनम यह प्यार हैं

इश्क मेरा मदहोश था
दिल में बाला का जोश था
हो इश्क मेरा मदहोश था
दिल में बाला का जोश था
गर्मी छाई थी नस नस में
हमको सनम न होश था
रात की बांहों में शम्मा पिघल
लौट के फिर वो सदी में चल
मेरी जनेजा ओह जनेजा
तेरी यादें मुझको सताए
हाय हाय जी नहीं पाए

हो हो हो हो महकी महकी सी रात में
हलचल थी जस्बाद में
महकी महकी सी रात में
हलचल थी जस्बाद में
बहके बहके अरमान में
मस्ती थी हर बात में
एक दूजे में गाफिल थे
जिस्म से रूह तक शामिल थे
मेरी जनेजा ओह जनेजा
तेरी यादें मुझको सताए
हाय हाय  नींद न आये