Teri Yaadon Mein
K.K., Shreya Ghoshal, Sajid-Wajid, And Jalees Sherwani
4:45जिसका मुझे इंतज़ार है कैसा सनम यह प्यार हैं साँसों में एक तूफ़ान उठे जोश जुनून सवार हैं मेरी जनेजा ओह जनेजा तेरी यादें मुझको सताए हाय हाय नींद न आये जिसका मुझे इंतज़ार है कैसा सनम यह प्यार हैं इश्क मेरा मदहोश था दिल में बाला का जोश था हो इश्क मेरा मदहोश था दिल में बाला का जोश था गर्मी छाई थी नस नस में हमको सनम न होश था रात की बांहों में शम्मा पिघल लौट के फिर वो सदी में चल मेरी जनेजा ओह जनेजा तेरी यादें मुझको सताए हाय हाय जी नहीं पाए हो हो हो हो महकी महकी सी रात में हलचल थी जस्बाद में महकी महकी सी रात में हलचल थी जस्बाद में बहके बहके अरमान में मस्ती थी हर बात में एक दूजे में गाफिल थे जिस्म से रूह तक शामिल थे मेरी जनेजा ओह जनेजा तेरी यादें मुझको सताए हाय हाय नींद न आये