Teri Yaadon Mein

Teri Yaadon Mein

K.K., Shreya Ghoshal, Sajid-Wajid, And Jalees Sherwani

Альбом: The Killer
Длительность: 4:45
Год: 2006
Скачать MP3

Текст песни

हे हे हे ये ई ए हे
वो हो वो ओ वो हो वो

फिरता रहूँ दर बदर
मिलता नहीं तेरा निशाँ
होके जुदा कब मैं जिया
तू है कहाँ मैं कहाँ
तेरी यादों में खोया रहता हूँ
मुझको डसती है तन्हाईयाँ
फिरता रहूँ दर बदर
मिलता नहीं तेरा निशाँ
होके जुदा कब मैं जिया
तू है कहाँ मैं कहाँ

वो उ वो वो वो उ वो वो

तू जो जुदा हो गयी
तेरी सदा खो गयी
देख ले फिर ज़िन्दगी
हां क्या से क्या हो गयी

जब से बिछड़ी हूँ
रब से कहती हूँ
कितना सुना है तेरा जहां

फिरता रहूँ दर बदर
मिलता नहीं तेरा निशाँ
होके जुदा कब मैं जिया
तू है कहाँ मैं कहाँ

तू उ उ उ उ उ उ उ उ
उ उ उ उ उ (हे हे हे हे)

कैसे कटे ज़िन्दगी मायूसीया बेबसी
राहें सभी खो गयी
रोशनी दे रोशनी

मैं तोह रहती हूँ तेरी राहों में
बेखबर मुझको ढूंढे कहाँ

फिरता रहूँ दर बदर
मिलता नहीं तेरा निशाँ
होके जुदा कब मैं जिया
तू है कहाँ मैं कहाँ
तेरी यादों में खोया रहता हूँ
मुझको डसती है तन्हाईयाँ
हे हे हे ये ए हे हे हे हे ये ए हे