Mera Pyar Mujh Se Rootha

Mera Pyar Mujh Se Rootha

Kalyanji - Anandji

Длительность: 4:23
Год: 1983
Скачать MP3

Текст песни

मेरा प्यार मुझसे रूठा ओ हो ओ
मेरा प्यार मुझसे रूठा
मुझे जिंदगी ने लूटा
जब दो कदम मंजिल रही
साथी का साथ छूटा
मेरा प्यार मुझसे रूठा
मुझे जिंदगी ने लूटा

दुनिया में दो प्रेमी
मिलने ही नहीं पाते है
मिलने ही नहीं पाते है
दुनिया में दो प्रेमी
मिलने ही नहीं पाते है
मिलने ही नहीं पाते है

ये जमाना ये चाहत
बदले से नजर आते है
बदले से नजर आते है

या प्यार ही होता नहीं
या हर प्रेमी जूठा है

ओ हो मेरा प्यार मुझसे रूठा
मुझे जिंदगी ने लूटा

कोई पूछे किस्मत से
सब कुछ हमसे क्यों छीना
सब कुछ हमसे क्यों छीना

कोई पूछे किस्मत से
सब कुछ हमसे क्यों छीना
सब कुछ हमसे क्यों छीना
एक जैसा लगता है
क्या मरना और क्या जीना
क्या मरना और क्या जीना
खुली आंख तो खुली रह गयी
कहा जाके ख्वाब टुटा

ओ हो मेरा प्यार मुझसे रूठा(ओ हो मेरा प्यार मुझसे रूठा)
मुझे जिंदगी ने लूटा(मुझे जिंदगी ने लूटा)
जब दो कदम मंजिल रही(जब दो कदम मंजिल रही)
साथी का साथ छूटा ओ हो ओ(साथी का साथ छूटा ओ हो ओ)
मेरा प्यार मुझसे रूठा(मेरा प्यार मुझसे रूठा)
मुझे जिंदगी ने लूटा(मुझे जिंदगी ने लूटा)