Chham Chham (From "Maa Tujhhe Salaam")

Chham Chham (From "Maa Tujhhe Salaam")

Kavita Krishnamurthy

Длительность: 5:40
Год: 2001
Скачать MP3

Текст песни

आ हो ला ला ला

छम छम छम छम
छम छम बोले पायल पिया
तूने ये क्या किया मुझे छू लिया
मैं छुई मुई सिमट गई तेरी बाहों में
ये क्या किया
मेरे पिया ये क्या किया
ओ सनम ओ सनम ओ सनम
मेरी दिलरुबा
मेरी बाहों में आ भी जा मैंने छू लिया
तू छुई मुई सिमट गई मेरी बाहों में
तो क्या हुआ जो छू लिया तो क्या हुआ

मन में कोई प्यास है तन में कोई आग है
भीगे भीगे लबों के जाम ले
कैसा मेरा हाल है कुछ भी न खयाल है
बेहेके बेहेके कदम है थाम ले
मेरा बस में नहीं मेरा जिया
ओ सनम ओ सनम ओ सनम
मेरी दिलरुबा
मेरी बाहों में आ भी जा

आँखों में खुमार है दिल भी बेकरार है
बेहकुदी मुझ पे छायी प्यार की
ओ ओ जादू तेरा चल गया
आंचल मेरा ढल गया ये शरारत है मेरे यार की
ओ मैं तेरी इस अदा पे मर गया
छम छम छम छम
छम छम बोले पायल पिया
तूने ये क्या किया मुझे छू लिया
मैं छुई मुई सिमट गई तेरी बाहों में
तो क्या हुआ जो छू लिया तो क्या हुआ
तो क्या हुआ जो छू लिया तो क्या हुआ