Maine Dil Ka Hukam Sun

Maine Dil Ka Hukam Sun

Kavita Krishnamurthy

Длительность: 8:32
Год: 1998
Скачать MP3

Текст песни

मैंने दिल का हुकम सुन लिया
मैंने दिल का हुकम सुन लिया
तेरे सदके बलम, तू ले-ले क़सम
मैंने तुझको सनम चुन लिया
(ओ, मैंने तुझको सनम चुन लिया)
चुन लिया रे, मैंने तुझको सनम चुन लिया

मैंने दिल का हुकम सुन लिया
मैंने दिल का हुकम सुन लिया
तेरे सदके सनम, तू ले-ले क़सम
मैंने तुझको सनम चुन लिया
(हो, मैंने तुझको सनम चुन लिया)
चुन लिया रे, मैंने तुझको सनम चुन लिया

मेरी पायल भी छनकी नहीं, हो-हो-हो
हो, मेरी पायल भी छनकी नहीं
मेरी चूड़ी भी खनकी नहीं
ओ, मेरी पायल भी छनकी नहीं
हो, मेरी चूड़ी भी खनकी नहीं
मेरी बिंदिया भी चमकी नहीं

तूने कैसे बलम, तूने कैसे बलम
तूने कैसे बलम सुन लिया?
हो, तूने कैसे बलम सुन लिया?

मैंने दिल का हुकम सुन लिया
मैंने दिल का हुकम सुन लिया
तेरे सदके बलम, तू ले-ले क़सम
मैंने तुझको सनम चुन लिया
(ओ, मैंने तुझको सनम चुन लिया)
चुन लिया रे, मैंने तुझको सनम चुन लिया

ना किसी से ये मैंने कहा
ना किसी से ये तूने कहा
ना किसी से ये मैंने कहा
ना किसी से ये तूने कहा
ये फ़साना मगर प्यार का
ये फ़साना मगर प्यार का

सब ने तेरी क़सम, सब ने तेरी क़सम
सब ने तेरी क़सम, सुन लिया
हो, सब ने तेरी क़सम, सुन लिया

मैंने दिल का हुकम सुन लिया
मैंने दिल का हुकम सुन लिया
तेरे सदके बलम, तू ले-ले क़सम
मैंने तुझको सनम चुन लिया
(हो, मैंने तुझको सनम चुन लिया)
चुन लिया रे, मैंने तुझको सनम चुन लिया

साहिबों, साहिबों, साहिबों
साहिबों सब को मेरा सलाम
साहिबों सब को मेरा सलाम
आशिक़ों में है मेरा भी नाम
एक हसीं का हूँ मैं भी ग़ुलाम

जा रे जा बेसरम, जा रे जा बेसरम
जा रे जा, बेसरम, सुन लिया
हो, जा रे जा, बेसरम, सुन लिया

मैंने दिल का हुकम सुन लिया
मैंने दिल का हुकम सुन लिया
तेरे सदके बलम, तू ले-ले क़सम
मैंने तुझको सनम चुन लिया
हो, मैंने तुझको सनम चुन लिया
चुन लिया रे, मैंने तुझको सनम चुन लिया