Sare Shikve Gile

Sare Shikve Gile

Anuradha Paudwal | Mohd. Aziz

Альбом: Azaad Desh Ke Gulam
Длительность: 6:09
Год: 1989
Скачать MP3

Текст песни

सारे सिकवे गीले भुला के कहो
सारे सिकवे गीले भुला के कहो
जो भी कहेना है मुस्कुरा के कहों
दिल न तोड़ेंगे कसम खा के कहों
दिल ना तोड़ेंगे कसं खा के कहों
मुझको अपने गले लगा के कहों
दिल ना तोड़ेंगे कसम खा के कहो

मेरी कसमों का वास्ता रोके
मेरी कसमों का वास्ता रोके
ऐसे ना जियो खफा हो के
ऐसे ना जियो खफा होके
आओ मेरे करीब आ के कहो
आओ मेरे करीब आ के कहों
जो भी कहेना है मुस्कुरा के कहो
दिल ना तोड़ेंगे कसं खा के कहो

हर कदम मेरे साथ रहोंगे
हर कदम मेरे साथ रहोगे
वादा करके ना भूल जाओगे
हर कदम मेरे साथ रहोंगे
वादा करके ना भूल जाओगे
अपनी साँसो में तुम बसा के कहो
अपनी साँसों में तुम बसा के कहों
मुझको अपने गले लगा के कहों
सारे शिकवे गीले भुला के कहो

उम्र भर साथ हम निभाएंगे
एक पल भी ना दूर जाएँगे
अब्ब कभी तुमसे हम ना रूठेंगे
फिर यह सपने कभी ना टूटेंगे
तुम नजर से नजर मिला के कहो
तुम नजर से नजर मिला के कहो
जो भी कहेना है मुस्कुरा के कहो
दिल न तोड़ेंगे कसं खा के कहो
मुझको अपने गले लगा के कहो
सारे सिकवे गीले भुला के कहो
दिल ना तोड़ेंगे कसन खा के कहो