Tumhari Yaad Baba Ek Anokhi Shakti Bharti

Tumhari Yaad Baba Ek Anokhi Shakti Bharti

Kavita Krishnamurti

Длительность: 5:56
Год: 2009
Скачать MP3

Текст песни

तुम्हारी याद बाबा एक अनोखी शक्ति भरती है
तुम्हारी याद बाबा एक अनोखी शक्ति भरती है
कि जैसे टिमटिमाती लौ की
जैसे टिमटिमाती लौ की फिर से ज्योति जलती है
(तुम्हारी याद बाबा एक अनोखी शक्ति भरती है)

अंधेरे हों घनेरे पर फ़लक से रौशनी मिले
तुम्हारी इक झलक से बाबा जैसे ज़िंदगी मिले
तसल्ली दिल को देती है
तसल्ली दिल को देती है, ये सारे कष्ट हरती है

(तुम्हारी याद बाबा एक अनोखी शक्ति भरती है)

तुम्हारी याद कस्तूरी है जिसने मन को महकाया
सही ये बात है कि तुमसे हमने क्या नहीं पाया
तभी तो प्रीत अखियों से
तभी तो प्रीत अखियों से, ये बन सावन बरसती है

(तुम्हारी याद बाबा एक अनोखी शक्ति भरती है)

ये यादें गंगाजल हैं जिससे मन के मैल धुलते हैं
चेहरों पे चमक आती है, खुशी के फूल खिलते हैं
यही संजीवनी बूटी जो
यही संजीवनी बूटी जो जीवन का दान करती है

तुम्हारी याद बाबा एक अनोखी शक्ति भरती है
तुम्हारी याद बाबा एक अनोखी शक्ति भरती है
कि जैसे टिमटिमाती लौ की
जैसे टिमटिमाती लौ की फिर से ज्योति जलती है

(तुम्हारी याद बाबा एक अनोखी शक्ति भरती है)
(तुम्हारी याद बाबा एक अनोखी शक्ति भरती है)
(तुम्हारी याद बाबा एक अनोखी शक्ति भरती है)