Gaadi Ka Jahaj

Gaadi Ka Jahaj

Khasa Aala Chahar

Альбом: Gaadi Ka Jahaj
Длительность: 3:16
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

हम 7 seater गाड़ी में
बंदे और असले 5 रवे
सीटां के नीचे hockey से
पर एक hockey में आंख रवे
इकट्ठे होकर टोला चाल्या
बनके आज बरोला चाल्या
पहला भीम का गोला रे
आखिर अंदाज बना राखे

हाँ सुई चाली 100 ते ऊपर
बोतल चाली दो ते ऊपर
मिलके भाई बैठे से
गाड़ी का जहाज बना राख्या है
हाँ सुई चाली 100 ते ऊपर
बोतल चाली दो ते ऊपर
मिलके भाई बैठे से
गाड़ी का जहाज बना राख्या है

अश्वमेघ के घोड़े की ज्यूं आ जाती तै शेर करे
औरत के जैसी फील आवे से
जद गाड़ी के टायर फिरे
दम है तो फिर रोक के देखो
कुत्त्या की जो भौंक के देखो
हिम्मत है तो टोको नै
अपना ही इलाज बना राख्या
हाँ सुई चाली 100 ते ऊपर
बोतल चाली दो ते ऊपर
मिलके भाई बैठे से
गाड़ी का जहाज बना राख्या है
हाँ सुई चाली 100 ते ऊपर
बोतल चाली दो ते ऊपर
मिलके भाई बैठे से
गाड़ी का जहाज बना राख्या है

कॉल आई के हो रया रोडा जयपुर आले भाई का
हरयाणे ते गाड़ी चाल्ली गैल्या छोरा ताई का
भीड़ते सबका का छाम तारना
College में पूरा गांव तारना
इज्जत का ये रोला से जो सर का ताज बना राख्या
हाँ सुई चाली 100 ते ऊपर
बोतल चाली दो ते ऊपर
मिलके भाई बैठे से
गाड़ी का जहाज बना राख्या
हाँ सुई चाली 100 ते ऊपर
बोतल चाली दो ते ऊपर
मिलके भाई बैठे से
गाड़ी का जहाज बना राख्या है

जामे सा यो मर जांगे
ना ज्यादा और कहानी है
या जितनी ज़िंदगी कर्मा में
बस यारी लेखे लानी है
एक दिन तो है सबने मरना
दुनिया ते फिर क्या का डरना
लिखन गान के शो पीस है
टेबल का साथ बना राख्या

हाँ सुई चली 100 ते ऊपर
बोतल चाली दो ते ऊपर
ख़ासा आले बैठे से
गाड़ी का जहाज बना राख्या है