Aai Khuda Har Faisla (Abdullah / Soundtrack Version)

Aai Khuda Har Faisla (Abdullah / Soundtrack Version)

Kishore Kumar

Длительность: 4:51
Год: 1980
Скачать MP3

Текст песни

ऐ, ख़ुदा हर फ़ैसला तेरा मुझे मंज़ूर है
ऐ, ख़ुदा हर फ़ैसला तेरा मुझे मंज़ूर है
सामने तेरे, तेरा बंदा बहुत मजबूर है

ऐ, ख़ुदा हर फ़ैसला तेरा मुझे मंज़ूर है
सामने तेरे, तेरा बंदा बहुत मजबूर है

اللهُ

हर दुआ मेरी किसी दीवार से टकरा गई
हर दुआ मेरी किसी दीवार से टकरा गई
बेअसर होकर मेरी फ़रियाद वापस आ गई

اللهُ

इस ज़मीं से आसमाँ शायद बहुत ही दूर है

सामने तेरे, तेरा बंदा बहुत मजबूर है

एक गुल से तो उजड़ जाते नहीं फूलों के बाग
एक गुल से तो उजड़ जाते नहीं फूलों के बाग
क्या हुआ तूने बुझा डाला मेरे घर का चिराग?

اللهُ

कम नहीं है रोशनी, हर शय में तेरा नूर है

सामने तेरे, तेरा बंदा बहुत मजबूर है

ऐ, ख़ुदा हर फ़ैसला तेरा मुझे मंज़ूर है
सामने तेरे, तेरा बंदा बहुत मजबूर है