Yeh Vaada Raha (Tu Tu Hai Wahi / From “Yeh Vaada Raha”)
Kishore Kumar
6:48मैंने पूछा चाँद से के देखा है कहीं मेरे यार सा हसीं चाँद ने कहा चाँदनी की कसम नहीं नहीं नहीं मैंने पूछा चाँद से के देखा है कहीं मेरे यार सा हसीं चाँद ने कहा चाँदनी की कसम नहीं नहीं नहीं मैंने पूछा चाँद से मैंने ये हिजाब तेरा ढूँढा हर जगह शवाब तेरा ढूँढा कलियों से मिसाल तेरी पूछी फूलों में जवाब तेरा ढूँढा मैंने पूछा बाग से फ़लक हो या ज़मीं ऐसा फूल है कहीं बाग ने कहा हर कली की कसम नहीं नहीं नहीं मैंने पूछा चाँद से चाल है के मौज की रवानी ज़ुल्फ़ है के रात की कहानी होठ हैं के आईने कंवल के आँख है के मयकदों की रानी मैंने पूछा जाम से फलक हो या ज़मीं ऐसी मय भी है कहीं जाम ने कहा मयकशी की कसम नहीं नहीं नहीं मैंने पूछा चाँद से खूबसुरती जो तूने पाई लूट गयी खुदा की बस खुदाई मीर की ग़ज़ल कहूँ तुझे मैं या कहूँ ख़याम ही रुबाई मैं जो पूछूँ शायरों से ऐसा दिलनशी कोई शेर है कहीं शायर कहे शायरी की कसम नहीं नहीं नहीं मैंने पूछा चाँद से के देखा है कहीं मेरे यार सा हसीं चाँद ने कहा चाँदनी की कसम नहीं नहीं नहीं मैंने पूछा चाँद से