Maine Poochha Chand Se (From "Abdullah")

Maine Poochha Chand Se (From "Abdullah")

Mohammed Rafi

Длительность: 5:10
Год: 1980
Скачать MP3

Текст песни

मैंने पूछा चाँद से के देखा है कहीं मेरे यार सा हसीं
चाँद ने कहा चाँदनी की कसम नहीं नहीं नहीं
मैंने पूछा चाँद से के देखा है कहीं मेरे यार सा हसीं
चाँद ने कहा चाँदनी की कसम नहीं नहीं नहीं
मैंने पूछा चाँद से

मैंने ये हिजाब तेरा ढूँढा हर जगह शवाब तेरा ढूँढा
कलियों से मिसाल तेरी पूछी फूलों में जवाब तेरा ढूँढा
मैंने पूछा बाग से फ़लक हो या ज़मीं ऐसा फूल है कहीं
बाग ने कहा हर कली की कसम नहीं नहीं नहीं
मैंने पूछा चाँद से

चाल है के मौज की रवानी ज़ुल्फ़ है के रात की कहानी
होठ हैं के आईने कंवल के आँख है के मयकदों की रानी
मैंने पूछा जाम से फलक हो या ज़मीं ऐसी मय भी है कहीं
जाम ने कहा मयकशी की कसम नहीं नहीं नहीं
मैंने पूछा चाँद से

खूबसुरती जो तूने पाई लूट गयी खुदा की बस खुदाई
मीर की ग़ज़ल कहूँ तुझे मैं या कहूँ ख़याम ही रुबाई
मैं जो पूछूँ शायरों से ऐसा दिलनशी कोई शेर है कहीं
शायर कहे शायरी की कसम नहीं नहीं नहीं
मैंने पूछा चाँद से के देखा है कहीं मेरे यार सा हसीं
चाँद ने कहा चाँदनी की कसम नहीं नहीं नहीं
मैंने पूछा चाँद से