Humko Tumse Ho Gaya Hai Pyar (From "Amar Akbar Anthony")

Humko Tumse Ho Gaya Hai Pyar (From "Amar Akbar Anthony")

Kishore Kumar

Длительность: 7:34
Год: 1977
Скачать MP3

Текст песни

देख के तुमको दिल डोला है
God promise हम सच बोला है

ओ हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करे
बोलो तो जिए बोलो तो मर जाए
हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करे
बोलो तो जिए बोलो तो मर जाए

हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करे
बोलो तो जिए, बोलो तो मर जाए
हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करे

कभी बोलूं मैं कभी बोले तू
I love you (love you love you)
Love you I love you (love you love you)

मैने तुमपे तुमने मुझपे कर दिया जादू
I love you (love you love you)
I love you

अब तक छुपाये रखा शोला दबाए रखा
अब तक छुपाये रखा शोला दबाए रखा
राज़ ये हमने अब खोला है
God promise हम सच बोला है

ओ हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करे
बोलो तो जिए बोलो तो मर जाए
हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करे

हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करे
बोलो तो जिए बोलो तो मर जाए
हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करे

तेरे संग जीवन की डोर बँधी है
चुप-चुप संग डोलू
तेरे संग जीवन की डोर बँधी है (कैसे मैं बोलू)
मैं सपनो का सागर तू प्रेम नदी है

अब तक छुपाये रखा शोला दबाए रखा
अब तक छुपाये रखा शोला दबाए रखा

चाँद चकोरी यूँ दुनिया में
राम कसम तू रहे जिया में
हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करे
बोलो तो जिए बोलो तो मर जाए
हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करे

दिल में दिलबर तू रहता हैं
खुदा गवाह हम सच कहता हैं
हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करे
बोलो तो जिए बोलो तो मर जाए
हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करे

एक तो अकबर का सलाम
उसमे शामिल तेरा नाम
दो लफ़्ज़ों में करता हूँ
मुफ़्त से किस्सा तमाम

मैं शायर हूँ मेरा है वास्ता हसीनो से
तेरी फुरक़त में मैं सोया नही महीनो से

नही करते ये बातें परदा नशीनो से
सर-ए-बाज़ार छोड़ो छेड़ महज़बीनो से
हे अब तक छुपाये रखा शोला दबाए रखा
अब तक छुपाये रखा शोला दबाए रखा

हुस्न हमेशा रूठा रहता है
खुदा गवाह हम सच कहता हैं

हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करे
बोलो तो जिए बोलो तो मर जाए
हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करे
बोलो तो जिए बोलो तो मर जाए
हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करे
बोलो तो जिए बोलो तो मर जाए

हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करे
बोलो तो जिए बोलो तो मर जाए
हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करे