Koi Lauta De Mere Beete Huye Din

Koi Lauta De Mere Beete Huye Din

Kishore Kumar

Длительность: 3:23
Год: 1964
Скачать MP3

Текст песни

अलबेले दिन प्यारे
मेरे बिछड़े साथ सहारे
हाय कहाँ गये
हाय कहाँ गये
आँखों के उजियारे
मेरी सूनी रात के तारे
हाय कहाँ गये

कोई लौटा दे मेरे, बीते हुए दिन
कोई लौटा दे मेरे, बीते हुए दिन
बीते हुए दिन वो मेरे प्यारे पल छिन
कोई लौटा दे मेरे, बीते हुए दिन
कोई लौटा दे मेरे, बीते हुए दिन

ओ मेरे ख्वाबों के महल, मेरे सपनों के नगर
पी लिया जिनके लिये मैंने जीवन का ज़हर
आज मैं ढूँढूं कहाँ, खो गये जाने किधर
आज मैं ढूँढूं कहाँ, खो गये जाने किधर
बीते हुए दिन वो हाय, प्यारे पल छिन
कोई लौटा दे मेरे, बीते हुए दिन
कोई लौटा दे मेरे, बीते हुए दिन

हो मैं अकेला तो ना था, थे मेरे साथी कई
एक आँधी सी उठी, जो भी था लेके गई
ऐसे भी दिन थे कभी, मेरी दुनिया थी मेरी
ऐसे भी दिन थे कभी, मेरी दुनिया थी मेरी
बीते हुए दिन वो हाय प्यारे पल छिन
कोई लौटा दे मेरे, बीते हुए दिन
कोई लौटा दे मेरे, बीते हुए दिन
बीते हुए दिन वो मेरे प्यारे पल छिन
कोई लौटा दे मेरे, बीते हुए दिन
कोई लौटा दे मेरे, बीते हुए दिन