Din Maheene Saal

Din Maheene Saal

Kishore Kumar, Lata Mangeshkar

Альбом: Avtaar
Длительность: 6:30
Год: 1983
Скачать MP3

Текст песни

दिन महीने साल गुजरते जायेंगे
हम प्यार में जीते प्यार में मरते जाएंगे

देखेंगे
देख लेना
देखेंगे
देख लेना

दिन महीने साल गुजरते जायेंगे
हम प्यार में जीते प्यार में मरते जाएंगे

देखेंगे
देख लेना
देखेंगे
देख लेना

दिन महीने साल गुजरते जायेंगे
हम प्यार में जीते प्यार में मरते जाएंगे

देखेंगे
देख लेना
देखेंगे
देख लेना
दिन महीने साल गुजरते जायेंगे

मत शरमाओ आ जाओ
मत शरमाओ आ जाओ
मेरी बांहों में
देखो अपनी तस्वीर मेरी निगाहों में
क्या हुवा अगर कांटे हैं
अपनी राहों में अपनी राहों में
इन राहों में फूल बिखरते जायेंगे
हम प्यार में जीते प्यार में मरते जाएंगे

देखेंगे
देख लेना
देखेंगे
देख लेना

तुमको हमने मान लिया रब तुम जानो
तुमको हमने मान लिया रब तुम जानो
हम यह जाने बाकि सब तुम जानो
क्या कहना है क्या नहीं यह अब्ब तुम जानो
अब्ब तुम जानो
तुम जो कहोगे हम वह करते जायेंगे
हम प्यार में जीते प्यार में मरते जाएंगे

देखेंगे
देख लेना
देखेंगे
देख लेना

दुःख सुख का साथी हा जी हा जी
तुम्हे बनाया है
दुःख सुख का साथी हा जी हा जी
तुम्हे बनाया है

हमने जीवन का साझी हा जी
तुम्हे बनाया है

दिल की नैया का माझी
तुम्हे बनाया है
तुम्हे बनाया है

इस पार से उस पार उतरते जायेंगे
हम प्यार में जीते प्यार में मरते जाएंगे

आ देखेंगे
देख लेना
आ देखेंगे
देख लेना

दिन महीने साल गुजरते जायेंगे
हम प्यार में जीते प्यार में मरते

प्यार में जीते प्यार में मरते जायेंगे

देखेंगे
देख लेना
देखेंगे
देख लेना
देखेंगे
देख लेना