Yeh Dil Na Hota Bechara
Kishore Kumar
4:20मैं डूब डूब जाता हूँ शरबती तेरी आँखों की हह झील सी गहराई में शरबती तेरी आँखों की झील सी गहराई में मैं डूब डूब जाता हूँ फूलो को तूने रंगत दे दी सूरज को उजाला उजाला सूरज को उजाला जुल्फों से तूने पानी झटका तारो की बन गयी माला देखो तारो की बन गयी माला होंठ है तेरे दो पैमाने होंठ तेरे दो पैमाने पैमानों की मस्ती में डूब डूब जाता हूँ शरबती तेरी आँखों की हह झील सी गहराई में शरबती तेरी आँखों की झील सी गहराई में मैं डूब डूब जाता हूँ भूले से तू जो बाग़ में जाए पत्ता पत्ता डोले रे डोले पत्ता पत्ता डोले तिरछी नज़रे जिधर भी फेके भड़के सौ शोले रे शोले भड़के सौ सौ शोले गाल है तेरे हा हा दो अँगरे हुं हु गाल है तेरे दो अँगारे अंगारे की गर्मी में डूब डूब जाता हूँ शरबती तेरी आँखों की झील सी गहराई में शरबती तेरी आँखों की झील सी गहराई में मैं डूब डूब डूब डूब जाता हु