Nahin Nahin Koi Tumsa Haseen (From "Swarag Narak")

Nahin Nahin Koi Tumsa Haseen (From "Swarag Narak")

Kishore Kumar

Альбом: Old Songs
Длительность: 5:46
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

नहीं नहीं क्या
अरे नहीं नहीं
अरे बाबा क्या
नहीं नहीं कोई तुम सा हसीं
नहीं नहीं कोई तुम सा हसीं
हो
इसका है मतलब देखे हैं
तुमने लाखों हसीं
अरे नहीं नहीं नहीं नहीं
नहीं नहीं कोई तुम सा हसीं
नहीं नहीं कोई तुम सा हसीं
नहीं नहीं कोई तुम सा हसीं
हो
इसका है मतलब देखे हैं
तुमने लाखों हसीं
अरे नहीं नहीं नहीं नहीं
नहीं नहीं कोई तुम सा हसीं

यूँही थोड़ी देर को
मैं तो शायर बन गया
हम्म हम्म हम
हम्म आ हा हा हा हा
यूँही थोड़ी देर को
मैं तो शायर बन गया
मैंने तो देखा नहीं
जलवा कोई हुस्न का
तुममें है जो बात किसी में हो
तुममें है जो बात किसी में
देखि ना वो बात कहीं
अच्छा जी
अरे नहीं नहीं नहीं नहीं
नहीं नहीं कोई तुम सा हसीं
नहीं नहीं कोई तुम सा हसीं
नहीं नहीं कोई तुम सा हसीं

आ हा हा हा हा हा
मैं ये कैसे मान लूँ

तुम इतने अनजान हो
हहहहह ओहो होहो हो
मैं ये कैसे मान लूँ
तुम इतने अनजान हो
तुम कितनी मासूम हो
तुम कितनी नादाँ हो
लेकिन तुम हो मेरे जैसे हो
लेकिन तुम हो मेरे जैसे
मैं कैसे कर लूँ यक़ीन
अरे नहीं नहीं नहीं नहीं
नहीं नहीं कोई तुम सा हसीं
नहीं नहीं कोई तुम सा हसीं
नहीं नहीं कोई तुम सा हसीं

आ आ आ आ
मैंने माना आपको
मुझसे सच्चा प्यार है
आ हा हा हा हा हा हा
ओ हो हो हो हो हो
मैंने माना आपको
मुझसे सच्चा प्यार है
पर मर्दों की ज़ात
का कोई एतबार है
जहां पे देखि कोई अच्छी हो
जहां पे देखि कोई अच्छी
सूरत दिल खो गया वहीँ
अरे नहीं नहीं नहीं नहीं
नहीं नहीं कोई तुम सा हसीं
नहीं नहीं कोई तुम सा हसीं
नहीं नहीं कोई तुम सा हसीं
हो
इसका है मतलब देखे
हैं तुमने लाखों हसीं
अरे नहीं नहीं नहीं नहीं
नहीं नहीं कोई तुम सा हसीं
हा हा हा हा हा  अहा अहा
हो हो हो हो हो हो हो  (हा  अहा अहा)