Nainon Men Sapna - Jhankar Beats

Nainon Men Sapna - Jhankar Beats

Kishore Kumar

Длительность: 5:17
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

ततैया थथैया हो
ततैया ता तैया हो
तुम तना न न
तुम तना न न
तुम तना न न
तुम तना न न
तुम तना तुम ठाना
तुम तना तुम ठाना
तुम तना तुम ठाना
तुम तना तुम ठाना

नैनो में सपना
सपनों में सजना
सजना पे दिल आ गया
क्यूँ सजना पे दिल आ गया

नैनो में सपना
सपनों में सजना
सजना पे दिल आ गया
क्यूँ सजना पे दिल आ गया

कई अलबेले देखे
जवानी के रेले देखे
हसीनो के मेले देखे
दिल पहोचो
तू ही छा गया ा
तू ही छा गया

अरे नैनो में सपना
सपनो में सजनी
सजनि पे दिल आ गया
क्यूँ सजनी पे दिल आ गया

ततैया थथैया हो
ततैया ता तैया हो

तू नहीं आ, मैं नहीं आ, अब दिल एक है
दो तन इक प्राण, दो दिल इक जान
मंज़िल एक है
अंग से आ, अंग मिले आ, अरमां खिल गए
पूरब पश्चिम से, पश्चिम पूरब से
कैसे मिल गए
प्यार के ज़माने मिले, हुस्न के ख़ज़ाने मिले
जीने के बहाने मिले
मन में, जो तू आ गया
जो तू आ गया नैनों में सपना
सपनों में सजना
सजना पे दिल आ गया
क्यूँ सजना पे दिल आ गया
नैनों में सपना
सपनों में सजना
सजना पे दिल आ गया
क्यूँ सजना पे दिल आ गया

ता थैया ता थैया ओ ओ ता थैया ता थैया ओ ओ

धुम तन नाना धुम तन नाना धुम तन नाना
धुम तन नाना धुम तन नाना धुम तन नाना
धुम तन नाना धुम तन नाना धुम तन नाना

साँचे में आ, तेरे ही आ, मैं तो ढल गयी
तूने तोड़ा है, ऐसा मोड़ा है
हो गयी मैं नयी
साँसों में आ, होठों पे आ, तेरा ही नाम है
लेना देना है, क्या मुझे दुनिया से
तुझसे काम है
रंगीं नज़ारे मिले, तूफाँ में किनारे मिले
दिल के सहारे मिले
दिल में, जो तू आ गया
नैनों में सपना
सपनों में सजना
सजना पे दिल आ गया
क्यूँ सजना पे दिल आ गया
नैनों में सपना
सपनों में सजना
सजना पे दिल आ गया
क्यूँ सजना पे दिल आ गया
सजना पे दिल आ गया
क्यूँ सजना पे दिल आ गया
ओ ओ