Jaan Meri Rooth Gayee

Jaan Meri Rooth Gayee

Kishore Kumar, Pamela Chopra

Длительность: 3:21
Год: 1975
Скачать MP3

Текст песни

अरे जान मेरी रूठ गयी
जाने क्यों हमसे
आफ़त में
आफ़त में पड़ गयी जान
हो हो जान मेरी रूठ गयी
जाने क्यों हमसे
आफ़त में हे
आफ़त में पड़ गयी जान
अरे लाख कहूँ एक नही माने कसम से
आफ़त में हाय
आफ़त में पड़ गयी जान
हो हो जान मेरी रूठ गयी रे

हो हो हो हो
बन जाो शोला या चिंगारी
छोडूं नही मैं बाह तुम्हारी

या ये तमाशा देखेगी दुनिया
या फिर मानो बात हमारी

लड़ना भी है तुमसे सनम
मिलना भी तुमसे
आफ़त में हे हे
आफ़त में पड़ गयी जान
हो हो जान मेरी रूठ गयी रे

नाक पे गुस्सा आँखों में मस्ती
थोड़ी गरज़ती थोड़ी बरसती

नाक पे गुस्सा आँखों में मस्ती
थोड़ी गरज़ती थोड़ी बरसती
चूम ना ले कोई ऐसी अदा के
होठों से चुप है आँखों से हसती

पीछे ही पड़जाए बचो
पीछे ही पड़जाए बचो
ऐसे सनम से
आफ़त में
आफ़त में पड़ गयी जान हो हो
लाख कहूँ एक नही माने कसम से(लाख कहूँ एक नही माने कसम से)
आफ़त में हे हे(आफ़त में)
आफ़त में पड़ गयी जान(आफ़त में पड़ गयी जान)
हो हो जान मेरी मान गयी मान गयी जानू
आफ़त से होय होय
आफ़त से बच गयी जान
हो हो जान मेरी मान गयी रे