Nazrana Bheja Kisi Ne Pyar Ka

Nazrana Bheja Kisi Ne Pyar Ka

Kishore Kumar

Длительность: 4:23
Год: 1956
Скачать MP3

Текст песни

नजराना भेजा किसी ने प्यार का
है दीवाना जो बस तेरे दीदार का
नजराना भेजा किसी ने प्यार का
है दीवाना जो बस तेरे दीदार का
हो नज़राना

रहेंगे जो रूठे रूठे
रहेंगे जो रूठे रूठे
झूठे मुठे करके नखरे
तो हम बोलेंगे नहीं यूँ आपसे
अरे देखो अब न तोको न हांसी को
जो आने वाली है होठों पे चुपचाप से
मुस्कराना आया है तोहफा दिलदार का
नजराना भेजा किसी ने प्यार का
है दीवाना

कभी कभी
कभी कभी दुरी भी ज़रूरी है
प्रेमियों में प्यार बढ़ाने के वास्ते
अरे होते ही है ऊँचे नीचे टेढ़े मेढ़े
जाने अनजाने देखो प्यार के रास्ते
न घबराना टल गया सामान इतज़ार का
नजराना भेजा किसी ने प्यार का
है दीवाना जो बस तेरे दीदार का
नजराना भेजा किसी ने प्यार का
हम हम हम्म भेजा किसी ने प्यार का
नजराना भेजा किसी ने प्यार का