Peheli Peheli Baar (Sadak Chhap / Soundtrack Version)

Peheli Peheli Baar (Sadak Chhap / Soundtrack Version)

Kishore Kumar

Альбом: Old Songs
Длительность: 5:36
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

अरे, पहली-पहली बार, आँखें जब हों चार
पहली-पहली बार, आँखें जब हों चार
होता है जवानी में ये यार मेरे, प्यार हुआ, प्यार करो
जीने का आएगा मज़ा, जीने का आएगा मज़ा

पहली-पहली बार, आँखें जब हों चार
पहली-पहली बार, आँखें जब हों चार
होता है जवानी में ये यार मेरे, प्यार हुआ, प्यार करो
जीने का आएगा मज़ा, जीने का आएगा मज़ा

रूप तेरे रंग से सजाके आ गई
तेरे लिए दुनिया भुलाके आ गई
एक दिन अपना बनाऊँगा तुझे
सपनों के रंग से सजाऊँगा तुझे

सजना मेरे, जीवन मेरा तेरा हो गया
अरे, होता है जवानी में ये यार मेरे, प्यार हुआ, प्यार करो
जीने का आएगा मज़ा

पहली-पहली बार, आँखें जब हों चार
पहली-पहली बार, आँखें जब हों चार

चली पुरवाई घटा छा ही गई रे
रिमझिम रस बरसा ही गई रे
चली पुरवाई घटा छा ही गई रे
रिमझिम रस बरसा ही गई रे

भीगा-भीगा तन छूके झूमती हवा
प्यास कोई मन में जगा ही गई रे
प्यासे मन पे झूम के बरसा सावन प्यार का, हाँ
होता है जवानी में ये यार मेरे, प्यार हुआ, प्यार करो
जीने का आएगा मज़ा

अरे, पहली-पहली बार, आँखें जब हों चार
पहली-पहली बार, आँखें जब हों चार
होता है जवानी में ये यार मेरे, प्यार हुआ, प्यार करो
जीने का आएगा मज़ा, जीने का आएगा मज़ा