Tanha Main Akela

Tanha Main Akela

Kishore Kumar

Альбом: Sachche Ka Bolbala
Длительность: 6:12
Год: 1989
Скачать MP3

Текст песни

तन्हा मैं अकेला, टूटा तारा कोई
आसमान मेरा, मेरी ज़मीन मंज़िल खोई खोई
तन्हा मैं अकेला, टूटा तारा कोई
आसमान मेरा, मेरी ज़मीन मंज़िल खोई खोई
दीवाना हूँ मगर फिर भी है यकीन
हसिनों की जो पसंद, मैं हूँ वो हसीं
आसमान मेरा, मेरी ज़मीन मंज़िल खोई खोई
तन्हा मैं अकेला, टूटा तारा कोई

पहलों में मेरे मस्तियाँ, शौकियाँ और बिजलीयाँ
मरती हैं अजी मुझ पर बग की सारी तितलियाँ
महफ़िल में जादू भरे, नैनों की अठखेलियाँ
आकड़ा मुझको घेरे हैं अनजानी ये सहेलियाँ
लो मेरा नाम लो, होठों से कम लो
सपने मेरे जागे जागे, यादें सोई सोई
तन्हा मैं अकेला, टूटा तारा कोई

कोई सुने न सुने, मेरी अपनी सदा
कोई देखे न देखे, हुस्न की अपनी अदा
हिरणी जैसी आँखें हैं, चल में है एक नशा
धड़कन दौड़ रही है, क्यों क्या हुआ मुझको भला
क्या तुझको याद है जो मुझे याद है
नज़रों में है एक हल्की सी सूरत सी खोई खोई
तन्हा मैं अकेला, टूटा तारा कोई
आसमान मेरा, मेरी ज़मीन मंज़िल खोई खोई
दीवाना हूँ मगर फिर भी है यकीन
हसिनों की जो पसंद, मैं हूँ वो हसीं
आसमान मेरा, मेरी ज़मीन मंज़िल खोई खोई
तन्हा मैं अकेला, टूटा तारा कोई