Phoolon Ke Rang Se
Kishore Kumar
5:07तेरा दिल क्या कहता है? मेरा दिल तो ये कहता है "यूँ ही रस्तों पे चलते जाएँ हम और मंज़िल कभी भी ना आए" तेरा दिल क्या कहता है? मेरा दिल तो ये कहता है "यूँ ही रस्तों पे चलते जाएँ हम और मंज़िल कभी भी ना आए" मंज़िल जो नज़दीक आएगी मंज़िल जो नज़दीक आएगी तू मुझ से दूर चली जाएगी तेरे जाने के बाद तेरी याद आएगी तेरे जाने के बाद तेरी याद आएगी मैं तुझ को कहाँ ढूँढूँगा? तेरा पता किस से पूछूँगा? यूँ ही रस्तों पे चलते जाएँ हम और मंज़िल कभी भी ना आए मुझ को तो नींद नहीं आएगी मुझ को तो नींद नहीं आएगी तू क्या मुझे भूल जाएगी? मेरे जाने के बाद मेरी याद आएगी? मेरे जाने के बाद मेरी याद आएगी? अच्छा है इस दूरी से फिर मिलने की मजबूरी से यूँ ही रस्तों पे चलते जाएँ हम और मंज़िल कभी भी ना आए तेरा दिल क्या कहता है? मेरा दिल तो ये कहता है "यूँ ही रस्तों पे चलते जाएँ हम और मंज़िल कभी भी ना आए"