Bhasadh (Interlude)
Kshmr, Rajesh Kava, Roodhar, Sumanto Ray, Santosh, And Spitfire
0:50बहुत सुंदर जगह हे ये समुन्द्र तो कितना खूबसूरत लगता हे यहाँ से अब ये तेरी ही जगह हे मतलब मतलब ये हमारा नया घर शादी के बाद इस जगह के लिए अब तूने किसको मार डाला ए तेरे को क्या लगता हे रे में सबको टपकाते फिरता हूँ तेरी कौन सी ऐसी चीज हे जो तूने अपनी मेहनत से कमाई हाँ मुझे नहीं रहना ऐसे घर में जो किसी का खून बहा कर बना हो कभी खुश नहीं रह पाएंगे हम यहाँ तू शादी तो करेगी न मुझसे शादी तू शादी करेगा मुझसे अरे मुझसे ज्यादा प्यार तो तुझे तेरी इस बन्दूक से हे ये बन्दूक न मेरी सौतन हे और ये एक दिन मेरी भी जान ले लेगी