Pehle Bhi Main

Pehle Bhi Main

Vishal Mishra

Альбом: Animal - Hindi
Длительность: 4:11
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

पहले भी मैं तुम से मिला हूँ
पहली दफ़ा ही मिल के लगा
तूने छुआ ज़ख़्मों को मेरे
मरहम-मरहम दिल पे लगा

पागल-पागल हैं थोड़े
बादल-बादल हैं दोनों
खुल के बरसें, भीगें, आ ज़रा

पहले भी मैं तुम से मिला हूँ
पहली दफ़ा ही मिल के लगा
तूने छुआ ज़ख़्मों को मेरे
मरहम-मरहम दिल पे लगा

ग़लत क्या, सही क्या, मुझे ना पता है
तुम्हें 'गर पता हो, बता देना
मैं अरसे से ख़ुद से ज़रा लापता हूँ
तुम्हें 'गर मिलूँ तो पता देना

खो ना जाना मुझे देखते-देखते

तू ही ज़रिया, तू ही मंज़िल है
या कि दिल है इतना बता?
तूने छुआ ज़ख़्मों को मेरे
मरहम-मरहम दिल पे लगा

पागल-पागल हैं थोड़े
बादल-बादल हैं भीगे
बरसें-बरसें, भीगें, आ ज़रा

पहले भी मैं तुम से मिला हूँ
पहली दफ़ा ही मिल के लगा
तूने छुआ ज़ख़्मों को मेरे
मरहम-मरहम दिल पे लगा