Chal Shadi Kar Lite

Chal Shadi Kar Lite

Kumar Sanu, Alka Yagnik

Альбом: Kurukshetra
Длительность: 5:04
Год: 2000
Скачать MP3

Текст песни

ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला

पा पा पा पा पा पा पा
तेरे मेरे नाम का चर्चा गलियों में होने लगा है
लोग मुझे बदनाम लेके तेरा नाम करते है

चल शादी कर लेते है, चल शादी कर लेते है

तेरे मेरे नाम का चर्चा गलियों में होने लगा है
लोग मुझे बदनाम लेके तेरा नाम करते है

चल शादी कर लेते है, चल शादी कर लेते है

तेरे मेरे नाम का चर्चा

ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला

ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
आ आ आ आ आ आ आ

झूठी क़समें खाते खाते, डरने लगी हूँ आते जाते

हो, क़समें निभाएँगे है वादा, अपना तो नेक है इरादा
हर ग़म बाँटेंगे हम आधा आधा, आधा आधा, आधा आधा

आधा क्या, मैं पूरा सह लूँगी, काँटों पे गुज़ारा कर लूँगी
पर हो ना जाएँ जुदा, ये सोच के हम डरते है

चल शादी कर लेते है, चल शादी कर लेते है
तेरे मेरे नाम का चर्चा

मौसम है बड़ा आशिक़ाना, ऐसे में हमें ना तड़पाना

हे तौबा, तेरा ऐसे शरमाना, धीरे से तेरा यूँ मुस्काना
अंदाज़ तेरा हमदम प्यारा प्यारा, प्यारा प्यारा, प्यारा प्यारा

गर अंदाज़ है प्यारा, देना होगा तुमको सहारा
वादा निभाना, कहीं भूल ना जाना, हम तुमपे मरते है

चल शादी कर लेते है, चल शादी कर लेते है

तेरे मेरे नाम का चर्चा गलियों में होने लगा है
लोग मुझे बदनाम लेके तेरा नाम करते है

चल शादी कर लेते है, चल शादी कर लेते है

चल चल, चल चल शादी कर लेते है
चल शादी कर लेते है
चल चल, चल चल शादी कर लेते है
चल शादी कर लेते है चल