Dil Ka Aalam (From "Aashiqui")

Dil Ka Aalam (From "Aashiqui")

Kumar Sanu

Длительность: 4:59
Год: 2020
Скачать MP3

Текст песни

हो हो हो हो हो हो हो हो हो
दिल का आलम मैं क्या बताऊँ तुझे
दिल का आलम मैं क्या बताऊँ तुझे
एक चेहरे ने बोहोत
एक चेहरे ने बोहोत प्यार से देखा मुझे
दिल का आलम मैं क्या बताऊँ तुझे
दिल का आलम मैं क्या बताऊँ तुझे
एक चेहरे ने बोहोत
एक चेहरे ने बोहोत प्यार से देखा मुझे
दिल का आलम मैं क्या बताऊँ तुझे

वो मेरे सामने बैठी हैं मगर
उससे कुछ बात ना हो पायी है
मैं इशारा भी अगर करता हूँ
इसमें हम दोनों की रुसवाई है
इसमें हम दोनों की रुसवाई है
दिल का आलम मैं क्या बताऊँ तुझे
दिल का आलम मैं क्या बताऊँ तुझे

वो तो होंठों से कुछ भी कहती नहीं
उसके आँखों में एक कहानी है
उस कहानी में नाम है मेरा
मुझपे कुदरत की मेहरबानी है
मुझपे कुदरत की मेहरबानी है
दिल का आलम मैं क्या बताऊँ तुझे
दिल का आलम मैं क्या बताऊँ तुझे
एक चेहरे ने बोहोत
एक चेहरे ने बोहोत प्यार से देखा मुझे
दिल का आलम मैं क्या बताऊँ तुझे