Is Tarah Aashiqui Ka - Kumar Sanu

Is Tarah Aashiqui Ka - Kumar Sanu

Kumar Sanu

Длительность: 7:23
Год: 1995
Скачать MP3

Текст песни

इस तरह आशिक़ी का
असर छोड़ जाऊँगा
इस तरह आशिक़ी का
असर छोड़ जाऊँगा
इस तरह आशिक़ी का
असर छोड़ जाऊँगा
इस तरह आशिक़ी का
असर छोड़ जाऊँगा
तेरे चेहरे पे अपनी
नज़र छोड़ जाऊँगा
तेरे चेहरे पे अपनी
नज़र छोड़ जाऊँगा
इस तरह आशिक़ी का
असर छोड़ जाऊँगा
इस तरह आशिक़ी का
असर छोड़ जाऊँगा
तेरे चेहरे पे अपनी
नज़र छोड़ जाऊँगा
तेरे चेहरे पे अपनी
नज़र छोड़ जाऊँगा
मैं दीवाना बन गया हूँ
कैसी ये मुहब्बत है
ज़िन्दगी से बढ़के मुझको
अब तेरी ज़रूरत है
मुझको तू चाहिए
तेरा प्यार चाहिए
एक बार नहीं
सौ बार चाहिए
हर साँस मैं अपनी
तुझपे लुटाऊँगा
दिल के लहू से तेरी
माँग सजाऊँगा
तेरे चेहरे पे अपनी
नज़र छोड़ जाऊँगा
इस तरह आशिक़ी का
असर छोड़ जाऊँगा
इस तरह आशिक़ी का
असर छोड़ जाऊँगा
तेरे चेहरे पे अपनी
नज़र छोड़ जाऊँगा
तेरे चेहरे पे अपनी
नज़र छोड़ जाऊँगा
प्यार क्या है दर्द क्या है
दीवाने समझते हैं
इश्क़ में जलने का मतलब
आशिक़ ही समझते हैं
मैं तड़पता रहूँ
तुझसे कुछ न कहूँ
बिन कहे भी मगर
मैं तो रह न सकूँ
इस बेखुदी में आखिर
कहाँ चैन पाऊँगा
मर के भी मैं तुझसे
जुदा हो न पाऊँगा
तेरे चेहरे पे अपनी
नज़र छोड़ जाऊँगा
इस तरह आशिक़ी का
असर छोड़ जाऊँगा
इस तरह आशिक़ी का
असर छोड़ जाऊँगा
तेरे चेहरे पे अपनी
नज़र छोड़ जाऊँगा
तेरे चेहरे पे अपनी
नज़र छोड़ जाऊँगा