Mera Tohfa Too Kar Le Kabool (With Heart Beats) (From "Dhartiputra")

Mera Tohfa Too Kar Le Kabool (With Heart Beats) (From "Dhartiputra")

Kumar Sanu

Длительность: 4:53
Год: 1990
Скачать MP3

Текст песни

मेरा तोहफ़ा तू कर ले क़ुबूल, माफ़ करना हुई मुझसे भूल
क्योंकि सोने पे छाई महँगाई, मैं चाँदी ले आयी
क्योंकि सोने पे छाई महँगाई, मैं चाँदी ले आयी

मेरा तोहफ़ा तू कर ले क़ुबूल, माफ़ करना हुई मुझसे भूल
क्योंकि लहँगा हुआ बड़ा महँगा, मैं चुनरी ले आया
क्योंकि लहँगा हुआ बड़ा महँगा, मैं चुनरी ले आया

मेरा तोहफ़ा तू कर ले क़ुबूल, माफ़ करना हुई मुझसे भूल
क्योंकि सोने पे छाई महँगाई, मैं चाँदी ले आयी
क्योंकि सोने पे छाई महँगाई, मैं चाँदी ले आयी

चैन दिल को मेरे यार दे-दे
हो, मुझको तोहफ़ा नहीं, प्यार दे-दे
दिल के बदले तुझे दिल दिया है
प्यार मैंने तो तुझसे किया है

छोड़ दे इन बातों को, भूल जा सौग़ातों को
भूल ना पाएगा दिल इन हसीं मुलाक़ातों को

मेरा तोहफ़ा तू कर ले क़ुबूल, माफ़ करना हुई मुझसे भूल
क्योंकि लहँगा हुआ बड़ा महँगा, मैं चुनरी ले आया
क्योंकि सोने पे छाई महँगाई, मैं चाँदी ले आयी

यहाँ जिसको मिली है मोहब्बत
मिल गई उसको दुनिया की दौलत
ये प्यार किस को है दौलत से मिलता?
ऐसा साथी है क़िस्मत से मिलता

छोड़ दूँगा ये जहाँ, साथ तेरा ना छोड़ूँगा
है किया वादा मैंने, ये क़सम ना तोड़ूँगा

मेरा तोहफ़ा तू कर ले क़ुबूल, माफ़ करना हुई मुझसे भूल
क्योंकि सोने पे छाई महँगाई, मैं चाँदी ले आयी
क्योंकि सोने पे छाई महँगाई, मैं चाँदी ले आयी

मेरा तोहफ़ा तू कर ले क़ुबूल, माफ़ करना हुई मुझसे भूल
क्योंकि लहँगा हुआ बड़ा महँगा, मैं चुनरी ले आया
क्योंकि लहँगा हुआ बड़ा महँगा, मैं चुनरी ले आया

हो, क्योंकि सोने पे छाई महँगाई, मैं चाँदी ले आयी
क्योंकि लहँगा हुआ बड़ा महँगा, मैं चुनरी ले आया