Mouka Milenga To Hum (With Jhankar Beats)

Mouka Milenga To Hum (With Jhankar Beats)

Udit Narayan

Длительность: 5:55
Год: 1993
Скачать MP3

Текст песни

तुम ने सपना को हाथ लगाया हमरी इज़्ज़त पर हाथ लगाया
मामा ठाकुर हम के सुंदर से प्यार करते है
जुबान खींच लगा तेरी
मामा जी
आपने यह झंडा संभल के रखिये गा कही झंडा लहराने के काम आयेगा
हम आज आप के सामने आपने प्यार का एलान करते है

मौका मिलेगा तो हम बता देंगे
मौका मिलेगा तो हम बता देंगे
तुम्हे कितना प्यार करते है सनम
मौका मिलेगा तो हम बता देंगे
तुम्हे कितना प्यार करते है सनम
दिल अपना चिर के हम दिखा देंगे
तुम्हे कितना प्यार करते है सनम
मौका मिलेगा तो हम बता देंगे
तुम्हे कितना प्यार करते है सनम

वाद ए वफ़ा पे तू कर ले यकीन
आ पास जान ए बहार
ओ वाद ए वफ़ा पे तू कर ले यकीन
आ पास जान ए बहार
सच्ची मोहब्बत उसी को कहे
माने कभी जो ना हार
आ मेरी बाहों में दिल की पनाहों में
कह दे जो है कहना
मौका मिलेगा तो हम बता देंगे
तुम्हे कितना प्यार करते है सनम
दिल अपना चिर के हम दिखा देंगे
तुम्हे कितना प्यार करते है सनम

होंगे तेरे बड़े चाहनेवाले
आशिक़ ऐसा कहा
होंगे तेरे बड़े चाहनेवाले
आशिक़ ऐसा कहा
इश्क़ की बाज़ी ना हारेंगे ऐसे
देंगे सनम इंतेहाँ
हम तो दीवाने है हुमको ज़माने से
और नही डरना
मौका मिलेगा तो हम बता देंगे
तुम्हे कितना प्यार करते है सनम
दिल अपना चिर के हम दिखा देंगे
तुम्हे कितना प्यार करते है सनम
मौका मिलेगा तो हम बता देंगे
तुम्हे कितना प्यार करते है सनम
दिल अपना चिर के हम दिखा देंगे
तुम्हे कितना प्यार करते है सनम