Chura Ke Dil Mera
Kumar Sanu
7:46तुम ने सपना को हाथ लगाया हमरी इज़्ज़त पर हाथ लगाया मामा ठाकुर हम के सुंदर से प्यार करते है जुबान खींच लगा तेरी मामा जी आपने यह झंडा संभल के रखिये गा कही झंडा लहराने के काम आयेगा हम आज आप के सामने आपने प्यार का एलान करते है मौका मिलेगा तो हम बता देंगे मौका मिलेगा तो हम बता देंगे तुम्हे कितना प्यार करते है सनम मौका मिलेगा तो हम बता देंगे तुम्हे कितना प्यार करते है सनम दिल अपना चिर के हम दिखा देंगे तुम्हे कितना प्यार करते है सनम मौका मिलेगा तो हम बता देंगे तुम्हे कितना प्यार करते है सनम वाद ए वफ़ा पे तू कर ले यकीन आ पास जान ए बहार ओ वाद ए वफ़ा पे तू कर ले यकीन आ पास जान ए बहार सच्ची मोहब्बत उसी को कहे माने कभी जो ना हार आ मेरी बाहों में दिल की पनाहों में कह दे जो है कहना मौका मिलेगा तो हम बता देंगे तुम्हे कितना प्यार करते है सनम दिल अपना चिर के हम दिखा देंगे तुम्हे कितना प्यार करते है सनम होंगे तेरे बड़े चाहनेवाले आशिक़ ऐसा कहा होंगे तेरे बड़े चाहनेवाले आशिक़ ऐसा कहा इश्क़ की बाज़ी ना हारेंगे ऐसे देंगे सनम इंतेहाँ हम तो दीवाने है हुमको ज़माने से और नही डरना मौका मिलेगा तो हम बता देंगे तुम्हे कितना प्यार करते है सनम दिल अपना चिर के हम दिखा देंगे तुम्हे कितना प्यार करते है सनम मौका मिलेगा तो हम बता देंगे तुम्हे कितना प्यार करते है सनम दिल अपना चिर के हम दिखा देंगे तुम्हे कितना प्यार करते है सनम