O Yaara Kai See Hai Teri Bewafai

O Yaara Kai See Hai Teri Bewafai

Kumar Sanu

Длительность: 6:02
Год: 1992
Скачать MP3

Текст песни

ओ, यारा, ओ, यारा
कैसी है तेरी बेवफ़ाई?
ओ, यारा, जान पे मेरी बन आई
कैसी है तेरी बेवफ़ाई?
ओ, यारा, जान पे मेरी बन आई

ओ, यारा, ओ, यारा
जीने ना देगी ये जुदाई
ओ, यारा, जान पे मेरी बन आई
जीने ना देगी ये जुदाई
ओ, यारा, जान पे मेरी बन आई
ओ, यारा (ओ, यारा)

भूल गए वादे अपने
वो साथ निभाने की क़स्में
ओ, यारा

ओ, भूल गए वादे अपने
वो साथ निभाने की क़स्में
तोड़ दिए सारे सपने
क्या प्यार ना था तेरे बस में?

प्यार भी झूठा, यार भी झूठा
चाहत का इक़रार भी झूठा

ओ, यारा (ओ, यारा)

छोड़ के मुझको जाना था
तो याद भी अपनी ले जाते
ओ, यारा

हाँ, छोड़ के मुझको जाना था
तो याद भी अपनी ले जाते
तोड़ के दिल को जाना था
तो प्यार भी अपना ले जाते

काश किसी से प्यार ना होता
ख़ून के आँसू दिल ना रोता

ओ, यारा (ओ, यारा)
जीने ना देगी ये जुदाई
ओ, यारा, जान पे मेरी बन आई
ओ, कैसी है तेरी बेवफ़ाई?
ओ, यारा, जान पे मेरी बन आई

ओ, यारा (ओ, यारा)
ओ, यारा (ओ, यारा)