Tumse Yu Milenge

Tumse Yu Milenge

Kunal Ganjawala, Pritam, & Subrat Sinha

Альбом: Ankahee
Длительность: 5:10
Год: 2006
Скачать MP3

Текст песни

तुमसे यूँ मिलेंगे, हमने सोचा ना था
और ये ज़िंदगी
तुमसे यूँ मिलेंगे, हमने सोचा ना था
और ये ज़िंदगी महकेगी तुम्हारी बाँहों मे
महकेगी तुम्हारी बाँहों में
तुमसे यूँ मिलेंगे, हमने सोचा ना था
और ये ज़िंदगी
तुमसे यूँ मिलेंगे, हमने सोचा ना था
और ये ज़िंदगी

तुम, तुम थे कहीं, थे हमारे कुछ नहीं
हम, हम थे कहीं, थे तुम्हारे कुछ भी नहीं
इतना छोटा जहाँ अब अचानक हुआ
खोए तुम हमारी राहों में
आए हम तुम्हारी छाँव में
तुम से यूँ मिलेंगे, हम ने सोचा ना था
और ये ज़िंदगी
तुम से यूँ मिलेंगे, हम ने सोचा ना था
और ये ज़िंदगी

हाँ, मिटने लगे ज़िंदगी से सब गिले
हैं जब से शुरू तेरे-मेरे ये सिलसिले
छोड़ेंगे बस नहीं ये गिले हम कभी
इतनी देर से क्यूँ दिन फिरे
पहले क्यूँ हुए ना तुम मेरे
तुमसे (तुमसे) यूँ मिलेंगे मिलेंगे
हमने सोचा ना था
और ये ज़िंदगी
तुम से यूँ मिलेंगे मिलेंगे
हम ने सोचा ना था
और ये ज़िंदगी