O Meri Jaan

O Meri Jaan

Pritam

Длительность: 5:06
Год: 2007
Скачать MP3

Текст песни

ओ जाना ना जाना
तू दूर हमसे कभी
सुन जो तू चली गयी
मर जायेंगे हम अभी
तुझसे शुरू तुझपे ख़तम
तुझसे मुकम्मल हैं हम
ओ हो हो तेरे बिना आधे भी क्या
तेरे बिना अधूरे क्या
तू ही बता ओ मेरी जान
तेरे बिना हैं पूरे क्या
तेरे बिना जाना कहाँ
आ हा तेरे बिना जीना क्या
तेरे बिना मरना क्या
तेरे बिना जाना कहाँ
ओ मेरी जान अब के ना जा
ओ मेरी जान ओ जाना
ओ जाना ना जाना तू
दूर हमसे कभी

कोशिशें की बड़ी
ख़ुद से मिटा दे तुम्हें सनम
पर है दिल का करम
के ख़ुद ही मिट गए हैं हम
तुमसे मिटे तुमसे बने
तुमसे मुकम्मल हैं हम
आ हा तेरे बिना आधे भी के
तेरे बिना अधूरे क्या
तू ही बता ओ मेरी जान
तेरे बिना हैं पूरे क्या
तेरे बिना जाना कहाँ
ओ मेरी जान अबके ना जा
ओ मेरी जान
ओ जाना ना जाना तू
दूर हमसे कभी

ओ जी रहें थे तेरे ग़म-ए-दिल
छुपा के हम सनम
अब है शोर हर तरफ़
हाँ इश्क करते हैं हम
तब इश्क़ था अब इश्क़ है
करते रहेंगे सदा
तुमसे ही
तेरे बिना आधे भी क्या
तेरे बिना अधूरे क्या
तू ही बता ओ मेरी जान
तेरे बिना हैं पूरे क्या
तेरे बिना जाना कहाँ
ओ मेरी जान अब के ना जा
ओ मेरी जान अब के ना जा