Chithi Na Koi Sandesh

Chithi Na Koi Sandesh

Lalit Kumar Verma

Длительность: 6:38
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

चिट्ठी ना कोई सन्देश
ओह चिट्ठी ना कोई सन्देश
जाने वो कौन सा देश
जहाँ तुम चले गए
चिट्ठी ना कोई सन्देश
जाने वो कौन सा देश
जहाँ तुम चले गए
चिट्ठी ना कोई सन्देश
जाने वो कौन सा देश
जहाँ तुम चले गए
जहाँ तुम चले गए
इस दिल पे लगा के ठेस
जाने वो कौन सा देश
जहाँ तुम चले गए

एक आह भरी होगीं
हमने ना सुनी होगीं
जाते-जाते तुमने
आवाज़ तो दी होगीं
हर वक़्त यही है गम
उस वक़्त कहाँ थे हम
कहाँ तुम चले गए
चिट्ठी ना कोई सन्देश
जाने वो कौन सा देश
जहाँ तुम चले गए
जहाँ तुम चले गए
इस दिल पे लगा के ठेस
जाने वो कौन सा देश
जहाँ तुम चले गए

हर चीज़ पे अश्कों से
लिखा है तुम्हारा नाम
ये रस्ते घर गलियाँ
तुम्हें कर ना सके सलाम
हाय दिल में रह गई बात
जल्दी से छुड़ा कर हाथ
कहाँ तुम चले गए
चिट्ठी ना कोई सन्देश
जाने वो कौन सा देश
जहाँ तुम चले गए
जहाँ तुम चले गए
इस दिल पे लगा के ठेस
जाने वो कौन सा देश
जहाँ तुम चले गए

अब यादों के कांटे
इस दिल में चुभते हैं
ना दर्द ठहरता है
ना आंसू रुकते हैं
तुम्हें ढूंढ रहा है प्यार
हम कैसे करें इकरार
के हाँ तुम चले गए
चिट्ठी ना कोई सन्देश
जाने वो कौन सा देश
जहाँ तुम चले गए
जहाँ तुम चले गए इस
दिल पे लगा के ठेस
जाने वो कौन सा देश
जहाँ तुम चले गए