Mera Intezaar Karna

Mera Intezaar Karna

Laqshay Kapoor, Rochak Kohli, Farrukh Ali Khan, Noor Kashkar, And Nusrat Fateh Ali Khan

Альбом: Mera Intezaar Karna
Длительность: 4:16
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

चलने को आसमान में
सब ख़्वाब आ गए हैं

ओ चलने को आसमान में
सब ख़्वाब आ गए हैं
ख़ुशनसीबी है हमारी
के संग आप आ गए हैं
याद रोज़ कर सकूँ न
तो कभी कबार करना
मैं कहीं भी जाऊँ ए जान
मेरा इंतज़ार करना
मैं कहीं भी जाऊँ ए जान
मेरा इंतज़ार करना
मैं कहीं भी जाऊँ ए जान
मेरा इंतज़ार करना
मैं रहूँगा बस तुम्हारा
यह एतबार करना

मेरे बाद फिर किसी से
कभी तुम न प्यार करना
मेरे बाद फिर किसी से
कभी तुम न प्यार करना
मैं कहीं भी जाऊँ ए जान

दिल ने, दिल ने ये जाना वे
दिल ने, दिल ने ये जाना वे

हाथों में जब तेरा हाथ ले
राहें गुज़रती हैं
तेरे साथ में दिल को अच्छा लगता है

हो हाथों में जब तेरा हाथ
ले राहें गुज़रती हैं
तेरे साथ में दिल को अच्छा लगता है
कहना तो चाहे सारी बात ये
पर दिल को अभी जज़्बात ये
ज़रा कच्चा लगता है
ये नए से रहगुज़र अब
कुछ रास आ गए हैं
ख़ुशनसीबी है हमारी
के संग आप आ गए हैं
ये सफर तुम्हारी ख़ातिर
मुझे बार-बार करना
मैं कहीं भी जाऊँ ए जान
मेरा इंतज़ार करना
मेरे बाद फिर किसी से
कभी तुम न प्यार करना
मैं कहीं भी जाऊँ ए जान
मेरा इंतज़ार करना

दिल ने, दिल ने ये जाना वे
दिल ने, दिल ने ये जाना वे (हो हो)
दिल ने, दिल ने ये जाना  (हो हो)
प्यार में रह तो सब बन जाना (हो हो)
मंज़िल मुरशद छोड़ ठिकाना (हो हो)
यार सफर है इश्क़ बहाना (हो हो)
दिल ने, दिल ने ये जाना वे (हो हो)
दिल ने, दिल ने ये जाना वे (हो हो)