Aaina Wohi Rehta Hai (Shalimar / Soundtrack Version)

Aaina Wohi Rehta Hai (Shalimar / Soundtrack Version)

Lata Mangeshkar

Длительность: 6:39
Год: 1978
Скачать MP3

Текст песни

आइना वही रहता है, चेहरे बदल जाते हैं
आइना वही रहता है, चेहरे बदल जाते हैं
आइना वही रहता है, चेहरे बदल जाते हैं
आँखों में रुकते नहीं जो आँसू निकल जाते हैं
आइना वही रहता है, चेहरे बदल जाते हैं

पहली मुलाकात की, तौबा वो पहली नज़र
पहली मुलाकात की, तौबा वो पहली नज़र
क्या हो गया, कब हुआ, होती नहीं कुछ खबर
कितना भी दिल को संभालूँ, अरमां मचल जाते हैं
आइना वही रहता है, चेहरे बदल जाते हैं
आइना वही रहता है, चेहरे बदल जाते हैं

गुलशन में फूलों के साथ खिलते हैं दिल में गुलाब
गुलशन में फूलों के साथ खिलते हैं दिल में गुलाब
होता है जब प्यार तो लगता है पानी शराब
दो घूँट पीते ही लेकिन ये होंठ जल जाते हैं
आइना वही रहता है, चेहरे बदल जाते हैं
आइना वही रहता है, चेहरे बदल जाते हैं

आ आ आ आ आ आ
बेखबर, बेकदर प्यार सच है अगर
देखना एक दिन रोएगा मेरे बिन
राह में छोड़ कर, मेरा दिल तोड़ कर
मुझको तड़पाया क्यों, तू भी तड़पेगा यूँ
याद रख बेवफा, ये मेरी बद्दुआ
तूने जिसके लिए मुझको धोखे दिए
वो तेरी दिलरुबा लेगी बदला मेरा
मैं ये ग़म हुमानशी, भूल सकती नहीं
वो इरादे तेरे, झूठे वादे तेरे
वो इरादे तेरे, झूठे वादे तेरे
जब याद आते हैं दिल पर बस तीर चल जाते हैं
आइना वही रहता है, चेहरे बदल जाते हैं
आँखों में रुकते नहीं जो आँसू निकल जाते हैं
आइना वही रहता है, चेहरे बदल जाते हैं