Bheegi Bheegi Raaton Mein Kishore Lofi
Kishore Kumar
3:01आते जाते हँसते गाते सोचा था मैंने मन में कई बार वो पहली नज़र हल्का सा असर करता है क्यूँ इस दिल को बेकरार रुक के चलना चलके रुकना ना जाने तुम्हें है किसका इंतज़ार तेरा वो यकीं कहीं मैं तो नहीं लगता है यही क्यों मुझको बार बार यही सच है शायद मैंने प्यार किया हा हा तुमसे मैंने प्यार किया आते जाते हँसते गाते सोचा था मैंने मन में कई बार होठों की कली कुछ और खिली ये दिल पे हुआ है किसका इख्तियार तुम कौन हो बतला तो दो क्यूँ करने लगी मैं तुम पे ऐतबार खामोश रहूं या मैं कह दूँ या कर लूँ मैं चुपके से ये स्वीकार यही सच है शायद मैंने प्यार किया हाँ हाँ तुमसे मैंने प्यार किया