O Malik Mere Aaye Hai Sahare Tere

O Malik Mere Aaye Hai Sahare Tere

Lata Mangeshkar & Chorus

Альбом: Maalik
Длительность: 8:44
Год: 1972
Скачать MP3

Текст песни

ओ मलिक मेरे आए
है सहारे तेरे
लेके तेरा नाम ओ
रे घन श्याम
आए है द्वारे तेरे
ओ मलिक मेरे आए
है सहारे तेरे
लेके तेरा नाम
ओ रे घन श्याम
आए है द्वारे तेरे
ओ मलिक मेरे
ओ मलिक मेरे

तेरी दया की ज्योति से जलेगा
मेरी आँखो का तारा
मेरी आँखो का तारा
घर का दीपक भर देगा
मेरे जीवन मे उजियारा
जीवन मे उजियारा
लोग जहा रे लोग जहा
रे खूब अंधेरे
आए सहारे है तेरे
लेके तेरा नाम ओ
रे घन श्याम
आए है द्वारे तेरे
ओ मलिक मेरे,
ओ मलिक मेरे

नैया मेरी पर उतरो
पर उतरो गिर धरी
नैया मेरी पर उतरो
पर उतरो गिर धरी
लखो की तोड़ी
बिगड़ी सवारी
मेरी सवारो
मेरे बाँवरी
गिर धरी
नैया मेरी पर उतरो
पर उतरो गिर धरी

तुम जन्मे माता सब देव की
के दुख बंधन टूटे
मेरी गोद भारी क्यू देख से
मुझे मेरे क्यू रूठे
एक भावर मे हम तो डूबे
हम उभरो मेरे गिरधारी
गिरधारी
नैया मेरी पर उतरो
पर उतरो गिर धरी

कान्हा रे कान्हा
तेरी लीला है नायरी
कान्हा रे कान्हा
तेरी लीला है नायरी
लीला है नायरी ट्री
महिमा है प्यारी
लीला है नायरी ट्री
महिमा है प्यारी
आए जो तेरी सरण च्छू
ले जो तेरे च्रण
अरे मुरारी
कान्हा रे कान्हा
तेरी लीला है नायरी
कान्हा रे कान्हा
तेरी लीला है नायरी

तेरे दावरे से कनाहा
खाली तो कोई नही जाए
खाली तो कोई नही जाए
आ के तेरे चारोनो मे
मान माँगे जो वोही फल पाए
माँगे जो वोही फल पाए
राधा के  जीवन धन
मीरा के मान मोहन
कर दूर विपदा हमारी
कान्हा रे कान्हा
तेरी लीला है नायरी
कान्हा रे कान्हा
तेरी लीला है नायरी

हे नंदलला आ आ आ
हे नंदलला हे गोपाला
हे नंदलला हे गोपाला
मोहन मुरली वाला मेरा
तू ही है रख वाला
कब से है घेरे
घोर अंधेरे
कब से है घेरे
घोर अंधेरे
अब तो देदे उजाला
दुख से घेरे
दुख से घेरे
तोड़ भी डेरे
आये हे सहारे तेरे
लेके तेरा नाम ओ
रे घन श्याम
आए है द्वारे तेरे
ओ मलिक मेरे
ओ मलिक मेरे