Chhaila Babu Tu Kaisa Dildar With Dialogue

Chhaila Babu Tu Kaisa Dildar With Dialogue

Lata Mangeshkar, Dharmendra, Rekha

Альбом: Kartavya
Длительность: 4:47
Год: 1979
Скачать MP3

Текст песни

छैला बाबू तू कैसा दिलदार निकला
छैला बाबू तू कैसा दिलदार निकला
चोर समझी थी मैं चोर समझी थी हा
चोर समझी थी मैं थानेदार निकला
चोर समझी थी मैं
छैला बाबू तू कैसा दिलदार निकला
चोर समझी थी मैं थानेदार निकला
चोर समझी थी मैं

पकडे जाने का मेरे बहाना हुआ
पकडे जाने का मेरे बहाना हुआ
मेरी किस्मत में जेल और थाना हुआ
ऐसा ज़ालिम है रिश्वत भी लेता नहीं
नैन से नैन मिलने देता भी नहीं
हाय दैया ये कैसा चमत्कार निकला
चोर समझी थी मैं थानेदार निकला
चोर समझी थी मैं

रूठ कर मुझसे बाबू किधर जाएगा
मैं वहीं आऊँगी तू जिधर जाएगा
चूम लूँगी नज़र से तेरा रास्ता
रुक जा तुझको मेरे प्यार का वास्ता
रुक जा तुझको मेरे प्यार का वास्ता
काँटा समझी थी फूलों का हार निकला
चोर समझी थी मैं, थानेदार निकला
चोर समझी थी मैं

में जिसे ढूढ़ती थी वो मंज़िल है तू
में जिसे ढूढ़ती थी वो मंज़िल है तू
एक कश्ती हूँ मै मेर साहिल है तू
तेरी आँखों के सागर में खो जाउंगी
उम्र भर के लिए तेरी हो जाउंगी
मेरा दिल तेरे दिल का तलबगार निकला
चोर समझी थी मैं थानेदार निकला
चोर समझी थी मैं
छैला बाबू तू कैसा दिलदार निकला
छैला बाबू तू कैसा दिलदार निकला
चोर समझी थी मैं थानेदार निकला
चोर समझी थी मैं थानेदार निकला
चोर समझी थी मैं