Jo Wada Kiya Woh Nibhana Padega - Happy

Jo Wada Kiya Woh Nibhana Padega - Happy

Lata Mangeshkar

Альбом: Taj Mahal
Длительность: 3:16
Год: 1963
Скачать MP3

Текст песни

जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
रोके ज़माना चाहे
रोके खुदाई तुमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा

तरसती निगाहों ने आवाज़ दी है
मुहब्बत की राहों ने आवाज़ दी है आ आ
जान ए हया
जान ए अदा छोड़ो तरसाना तुमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा

ये माना हमें जाँ से जाना पड़ेगा
पर ये समझ लो तुमने
जब भी पुकारा हमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा

हम अपनी वफ़ा पे ना इलज़ाम लेंगे
तुम्हें दिल दिया है तुम्हे जाँ भी देंगे आ आ
जब इश्क़ का सौदा किया
फिर क्या घबराना हमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा

चमकते हैं जब तक ये चाँद और तारे
न टूटेंगे अब एहद ओ पैमां हमारे आ आ
इक दूसरा जब दे सदा
होके दीवाना हमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा निभाना पड़ेगा