Man Pukare (From "Tyaag")

Man Pukare (From "Tyaag")

Lata Mangeshkar

Длительность: 6:06
Год: 2006
Скачать MP3

Текст песни

मन पुकारे बिन तेरे दिन बीते ना
गिन गिन के झिलमिल तारे
ये विरहन रैन गुज़रे
मन पुकारे बिन तेरे दिन बीते ना
गिन गिन के झिलमिल तारे
ये विरहन रैन गुज़रे
मन पुकारे

याद तेरी आती है तो
यूँ आग मन मे लगाती है
प्रीत मेरी रोते हुए
ये गीत विरह के गाती है
याद तेरी आती है तो
यूँ आग मन मे लगाती है
प्रीत मेरी रोते हुए
ये गीत विरह के गाती है
मन के द्वारे पे मन पुकारे रे
बिन तेरे बिन बीते ना
गिन गिन के झिलमिल तारे
ये विरहन रैन गुज़रे
मन पुकारे

इस तरह टूटा है ये दिल
कैसे निगाहे ये तरसी है
तू क्या जाने तेरे बिना
छम छम मेरी आँखे बरसी है
इस तरह टूटा है ये दिल
कैसे निगाहे ये तरसी है
तू क्या जाने तेरे बिना
छम छम मेरी आँखे बरसी है
प्रीतम प्यारे रे मन पुकारे रे
बिन तेरे दिन बीते ना
गिन गिन के झिलमिल तारे
ये विरहन रैन गुज़रे
मन पुकारे रे

देख लोगो ने ये सज़ा
दी है मुझे दिल लगाने की
दुश्मनी है किस बात की
ना जाने सारे जमाने की
देख लोगो ने ये सज़ा
दी है मुझे दिल लगाने की
दुश्मनी है किस बात की
ना जाने सारे जमाने की

दिल हमारे से मन पुकारे रे
बिन तेरे बिन बीते ना
गिन गिन के झिलमिल तारे
ये विरहन रैन गुज़रे
मन पुकारे रे