Mera Pardesi Na Aaya - Jhankar Beats
Lata Mangeshkar
5:12मौसम है आशिकाना ऐ दिल कहीं से उनको ऐसे में ढूंढ लाना ऐसे में ढूंढ लाना मौसम है आशिकाना ऐ दिल कहीं से उनको ऐसे में ढूंढ लाना ऐसे में ढूंढ लाना मौसम है आशिकाना केहना के रुत जवा है और हम तरस रहे है काली घटा के साए बिरहँ को डस रहे है डर है न मार डाले सावन का क्या ठिकाना सावन का क्या ठिकाना मौसम है आशिकाना सूरज कहीं भी जाए तुम पर न धुप आए तुम पर न धुप आए आ आ तुमको पुकारते है इन गेसुओं के साए आ जाओ मई बना दू पलकों का शामियाना पलकों का शामियाना मौसम है आशिकाना फिरते है हम अकेले बाहों में कोई ले ले आखिर कोई कहाँ तक तनहइयो से खेले दिन हो गए है ज़ालिम राते है क़ातिलाना राते है क़ातिलाना मौसम है आशिकाना हां हां हां ये रात ये ख़ामोशी ये ख्वाब से नज़ारे ये ख्वाब से नज़ारे जुगनू है या ज़मी पर उतरे हुए है तारे बेखाब मेरी आँखे बेखाब मेरी आँखे मदहोश है ज़माना मदहोश है ज़माना मौसम है आशिकाना ऐ दिल कहीं से उनको ऐसे में ढूंढ लेना मौसम है आशिकाना.