Tera Mera Pyar Amar (From ''Asli Naqli'')
Lata Mangeshkar
3:53मौत आ गई, ना आएँगे मरने के बाद भी आँखें तड़पती रह गईं इस इंतज़ार में काहे को देर लगाई रे? आए ना अब तक बालमा हमने जो जान गँवाई रे आए ना अब तक बालमा काहे को देर लगाई रे? आए ना अब तक बालमा मेरी दुआ नाकाम हुई सूरज डूबा, शाम हुई पहने कफ़न जाएगी मोहब्बत दिल की लगी बदनाम हुई हँसती हैं सारी ख़ुदाई रे आए ना अब तक बालमा काहे को देर लगाई रे? आए ना अब तक बालमा रौनक-ए-दुनिया यूँ ही रहेगी आएँगी ख़ुशियाँ, ग़म भी सहेगी लेकिन मेरी बर्बाद जवानी मिट के भी उनसे यही कहेगी हमसे तो की बेवफ़ाई रे आए ना अब तक बालमा काहे को देर लगाई रे? आए ना अब तक बालमा रंग ये लाई चाहत किसी की याद रहेगी उलफ़त किसी की मेरी क़सम तुझे... मेरी क़सम तुझे, मौत, ठहर जा देख तो लूँ सूरत किसी की हमने तो प्रीत निभाई रे आए ना अब तक बालमा काहे को देर लगाई रे? आए ना अब तक बालमा हमने जो जान गँवाई रे आए ना अब तक बालमा