Maut Aa Gayi, Na Aae Vo Marne Ke Baad Bhi, Kahe Ko Der Lagai Re, Aaye Na Ab Tak Balma (From "Daag'')

Maut Aa Gayi, Na Aae Vo Marne Ke Baad Bhi, Kahe Ko Der Lagai Re, Aaye Na Ab Tak Balma (From "Daag'')

Lata Mangeshkar

Длительность: 4:37
Год: 2015
Скачать MP3

Текст песни

मौत आ गई, ना आएँगे मरने के बाद भी
आँखें तड़पती रह गईं इस इंतज़ार में

काहे को देर लगाई रे?
आए ना अब तक बालमा
हमने जो जान गँवाई रे
आए ना अब तक बालमा

काहे को देर लगाई रे?
आए ना अब तक बालमा

मेरी दुआ नाकाम हुई
सूरज डूबा, शाम हुई
पहने कफ़न जाएगी मोहब्बत
दिल की लगी बदनाम हुई

हँसती हैं सारी ख़ुदाई रे
आए ना अब तक बालमा
काहे को देर लगाई रे?
आए ना अब तक बालमा

रौनक-ए-दुनिया यूँ ही रहेगी
आएँगी ख़ुशियाँ, ग़म भी सहेगी
लेकिन मेरी बर्बाद जवानी
मिट के भी उनसे यही कहेगी

हमसे तो की बेवफ़ाई रे
आए ना अब तक बालमा
काहे को देर लगाई रे?
आए ना अब तक बालमा

रंग ये लाई चाहत किसी की
याद रहेगी उलफ़त किसी की
मेरी क़सम तुझे...
मेरी क़सम तुझे, मौत, ठहर जा
देख तो लूँ सूरत किसी की

हमने तो प्रीत निभाई रे
आए ना अब तक बालमा
काहे को देर लगाई रे?
आए ना अब तक बालमा

हमने जो जान गँवाई रे
आए ना अब तक बालमा