Ek Pyar Ka Naghma Hai - Happy

Ek Pyar Ka Naghma Hai - Happy

Lata Mangeshkar, Mukesh

Длительность: 6:06
Год: 1963
Скачать MP3

Текст песни

हम्म हम्म हम्म हम्म

एक प्यार का नगमा है
मौजों की रवानी है
एक प्यार का नगमा है
मौजों की रवानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है
मौजों की रवानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है

ला ला ला ला ला ला
कुछ पाकर खोना है
कुछ खोकर पाना है
जीवन का मतलब तो
आना और जाना है
दो पल के जीवन से
इक उम्र चुरानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है (एक प्यार का नगमा है)

तू धार है नदिया की
मैं तेरा किनारा हूँ
तू मेरा सहारा है
मैं तेरा सहारा हूँ
आँखों में समंदर है
आशाओं का पानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है (एक प्यार का नगमा है)

आ आ आ आ
तूफ़ान को आना है
आ कर चले जाना है
बादल है ये कुछ पल का
छा कर ढल जाना है
परछाईयाँ रह जाती
रह जाती निशानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है (आ आ)
मौजों की रवानी है (आ आ)
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं (आ आ)
तेरी मेरी कहानी है (आ आ)
एक प्यार का नगमा है (आ आ)