Aaja Sanam Madhur Chandni Mein
Lata Mangeshkar, Manna Dey
4:26पी के चले, ये चले, ये चले हम है शराबी, हम है शराबी निगाहें यार के पी के चले, ये चले, ये चले हम है शराबी निगाहें यार के पी के चले मस्त है हर दम, जो हुआ कुछ भी नशा कम तो वहीं थोड़ी सी पीली, थोड़ी सी पीली खोल दो बाहें, के मिले खुलके निगाहें के ये है रात रंगीली मेरे दिलबर, मेरे साक़ि, मेरे प्यारे हाए, पी के चले, ये चले, ये चले हम है शराबी निगाहें यार के, पी के चले आ आ आ आ आ आ मुझको मुबारक़, मेरे होठों को मुबारक़ ये लेहकना, ये चेहकना मुझको मुबारक़ मेरे होठों को मुबारक़ ये लेहकना, ये चेहकना आ किसको मिला है के मोहब्बत का सिला है ये मेहकना,ये बेहकना, ये निगाहें, ये अदाएँ, ये इशारे हाय पी के चले, ये चले, ये चले हम है शराबी निगाहें यार के, पी के चले मौज में हम है के हवाओं पे क़दम है के सितारों पे नज़र है यूँ ही गुज़र हो,ना कभी ख़तम सफ़र हो के ये रंगीन सफ़र है कोई मंज़िल, कोई साहिल ना पुकारे हाय पी के चले, ये चले, ये चले हम है शराबी, हम है शराबी निगाहें यार के, पी के चले, ये चले, ये चले ये चले, ये चले ये चले, ये चले ये चले, ये चले