Ye Mulaqat Ek Bahana Hai (From "Khandaan")
Lata Mangeshkar
4:40फुलो के साथ दिल भी खिल जाते बाबू तेरे मेरे नैना मिल जाते बाबू हाए रे हाए किस बात पे तुझको गुस्सा आ गया हा हा फुलो के साथ दिल भी खिल जाते बाबू तेरे मेरे नैना मिल जाते बाबू हाए रे हाए किस बात पे तुझको गुस्सा आ गया हा हा फुलो के साथ दिल भी खिल जाते बाबू हम तो राज़ी थे तीर खाने पे हम तो राज़ी थे तीर खाने पे आन बैठे थे खुद निशाने पे फेर ली क्यो तूने आँखे बोल बोल बोल बोल जख्मे जिगर शायद सील जाते बाबू जख्मे जिगर शायद सील जाते बाबू हाए रे हाए किस बात पे तुझको गुस्सा आ गया हा हा फुलो के साथ दिल भी खिल जाते बाबू राम जाने तुम कैसे दिलबर हो राम जाने तुम कैसे दिलबर हो कोन पर्वत के कोई पत्थर हो आदमी होते तो जाते डोल डोल डोल डोल अपनी जगह से तुम हिल जाते बाबू अपनी जगह से तुम हिल जाते बाबू हाए रे हाए किस बात पे तुझको गुस्सा आ गया हा हा फुलो के साथ दिल भी खिल जाते बाबू क्या मज़ा आया रूठ कर राजा क्या मज़ा आया रूठ कर राजा प्यार आया था टूट कर राजा रुक गये हम दो कदम पे दूर दूर दूर दूर धरती अंबर दोनो मिल जाते बाबू धरती अंबर दोनो मिल जाते बाबू हाए रे हाए किस बात पे तुझको गुस्सा आ गया हा हा फुलो के साथ दिल भी खिल जाते बाबू तेरे मेरे नैना मिल जाते बाबू हाए रे हाए गुस्सा आ गया हा हा