Do Qadam Tum Bhi Chalo
Sanjay & Sadhana Sargam
5:53तेरे होठों के दो फूल प्यारे प्यारे तेरे होठों के दो फूल प्यारे प्यारे मेरे प्यार की बहारो के नज़ारे अब मुझे चमन से क्या लेना क्या लेना तेरी आँखों के दो तारे प्यारे प्यारे मेरी रातों के चमकते सितारे अब मुझे गगन से क्या लेना क्या लेना तेरे होठों के दो फूल प्यारे प्यारे तेरी काया कंचन कंचन किरणों का है जिसमे बसेरा तेरी सांसे महकी महकी तेरी जुल्फों में खुशबू का डेरा तेरा महके अंग अंग जैसे सोने में सुगंध मुझे चंदन वन से क्या लेना क्या लेना तेरी आँखों के दो तारे प्यारे प्यारे मेरी रातों के चमकते सितारे मैंने देखा जबसे तुझको मेरे सपने हुए सिन्दूरी तुझे पा के मेरे जीवन धन हर कमी हुई मेरी पूरी पिया एक तेरा प्यार मेरे सोलाह सिंगार मुझे अब दर्पण से क्या लेना क्या लेना तेरे होठों के दो फूल प्यारे प्यारे मेरे प्यार की बहारो के नज़ारे तेरा मुखड़ा दमके चमके जैसे सागर पे चमके सवेरा तेरी बाहें प्यार के झूले तेरी बाहों में झुले मन मेरा तेरी मीठी हर बात रस की है बरसात हमें अब सावन से क्या लेना क्या लेना तेरे होठों के दो फूल प्यारे प्यारे तेरी आँखों के दो तारे प्यारे प्यारे अब मुझे चमन से क्या लेना अब मुझे गगन से क्या लेना क्या लेना हमे क्या लेना क्या लेना हमे क्या लेना क्या लेना हम्म हम्म हम्म