Suni Jo Unke Aane Ki Aahat

Suni Jo Unke Aane Ki Aahat

Lata Mangeshkar

Длительность: 3:19
Год: 1978
Скачать MP3

Текст песни

ओ ओ ओ ओ ओ
सुनी जो उनके आने की आहट
गरीबखाना सजाया हमने
सुनी जो उनके आने की आहट
गरीबखाना सजाया हमने

आ आ आ आ आ
सुनी जो उनके आने की आहट
गरीबखाना सजाया हमने
क़दम मुबारक हमारे दर पे
नसीब अपना जगाया हमने

क़दम मुबारक हमारे दर पे
नसीब अपना जगाया हमने

हुई है आमद खुशामदीदम

हुई है आमद खुशामदीदम

ये कहना दिल को सिखाया हमने
खिले है आशा के फूल मन में
ये राज़ उनसे छुपाया हमने

खिले है आशा के फूल मन में
ये राज़ उनसे छुपाया हमने

वो अपने नेता हम उनकी जनता

वो अपने नेता हम उनकी जनता

हमेशा नाता निभाया हमने
ये तेरी रहमत ऐ मेरे मालिक
गुमान नहीं था वो पाया हमने

ये तेरी रहमत ऐ मेरे मालिक
गुमान नहीं था वो पाया हमने

उन्हें जो देखा झुका ली आँखें
अदब से एहसान उठाया हमने

उन्हें जो देखा झुका ली आँखें
अदब से एहसान उठाया हमने

सुनी जो उनके आने की आहट
गरीबखाना सजाया हमने